Richest Temple in India: ये हैं भारत के 9 सबसे धनी मंदिर, जिनके सामने बौनी पड़ जाती हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां
तिरुमाला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर (आंध्र प्रदेश): इसे दुनिया का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है. इस मंदिर की नेटवर्थ 3 लाख करोड़ रुपये बताई जाती है, जो विप्रो, नेस्ले, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल जैसी कंपनियों की कुल वैल्यू से ज्यादा है. मंदिर को सालाना 1,400 करोड़ रुपये की कमाई होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपद्मनाभ स्वामी मंदिर, तिरुवनंतपुरम (केरल): केरल स्थित इस मंदिर की नेटवर्थ 1.20 लाख करोड़ रुपये बताई जाती है. अभी हाल ही में इस मंदिर में एक नया खजाना मिला है, जिसमें सोना-चांदी और हीरे-जवाहरात का विशाल भंडार है.
गुरूवयूर देवासम, गुरूवयूर (केरल): भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर के पास बेशुमार दौलत है. 2022 में एक आरटीआई के जवाब में बताया गया था कि इस मंदिर के पास 1,737.04 करोड़ रुपये का बैंक डिपॉजिट है. इसके अलावा मंदिर के पास 271.05 एकड़ जमीनें भी हैं.
स्वर्ण मंदिर, अमृतसर (पंजाब): सिखों के सबसे बड़े धार्मिक केंद्र स्वर्ण मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर को सालाना 500 करोड़ रुपये की कमाई होती है. मंदिर को बनाने में करीब 400 किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है.
सोमनाथ मंदिर (गुजरात): इस मंदिर को आजादी के बाद नए सिरे से तैयार किया गया है. इसे बनाने में इंटीरियर में 130 किलो सोना और शिखर में 150 किलो सोना यूज हुआ है. मंदिर के पास करोड़ों की वैल्यू वाली 1700 एकड़ जमीन है.
वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू): वैष्णो देवी मंदिर हिंदुओं के प्रमुख तीर्थस्थानों में से एक है. देवी की अराधना को समर्पित इस मंदिर को पिछले दो दशक में ही 18 सौ किलो सोना, 47 सौ किलो चांदी और 2 हजार करोड़ रुपये कैश दान में मिल चुके हैं.
जगन्नाथपुरी मंदिर (ओडिशा): ओडिशा स्थित इस मंदिर को भी देश के सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाता है. इसकी नेटवर्थ 150 करोड़ रुपये बताई जाती है. रथ यात्रा के लिए मशहूर इस मंदिर के पास 30 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन है.
शिरडी साई बाबा (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र का शिरडी साई बाबा मंदिर भी देश के सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाता है. इस मंदिर में साई बाबा की मूर्ति के लिए 94 किलो सोने का सिंहासन बना हुआ है. सिर्फ 2022 में भक्तों ने मंदिर को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया था.
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में गणपति के इस मंदिर की नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस मंदिर को रोजाना 30 लाख रुपये की कमाई होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -