Tinna Trade Share: 50 करोड़ से भी छोटी कंपनी, लेकिन शेयरों ने एक महीने में ही डबल कर दिया पैसा!
शेयर बाजार में इन दिनों एक छोटे शेयर की खूब चर्चा हो रही है. यह शेयर है ट्रेडिंग कंपनी टिन्ना ट्रेड का. चर्चा का कारण है कि पिछले कुछ दिनों से इस शेयर के भाव अविश्वसनीस तेजी देखी जा रही है. पिछले पांच दिनों में बार-बार इस शेयर पर अपर सर्किट लगा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुक्रवार के कारोबार में भी इस शेयर की रैला का क्रम बरकरार रहा. कारोबार समाप्त होने के बाद इसके भाव में 10 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई और एक शेयर का भाव 56.80 रुपये पर जा पहुंचा.
पिछले पांच दिनों में इस शेयर के भाव में 76 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं बीते एक महीने में शेयर का भाव करीब 120 फीसदी मजबूत हुआ है.
इसका मतलब हुआ कि शेयर ने पिछले एक महीने में ही अपने निवेशकों को डबल से भी ज्यादा कमाई करा दी है. बीते 6 महीने के हिसाब से शेयर 127 फीसदी के फायदे में है.
शेयर का भाव अभी 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर है, उसके बाद भी कंपनी का टोटल साइज बहुत कम है. कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण महज 48.65 करोड़ रुपये है.
हैरानी की बात है कि कंपनी के कारोबार आदि से जुड़ी हाल-फिलहाल में कोई ऐसा अपडेट सामने नहीं आया है, जिसके चलते शेयरों में इस अविश्वसनीय तेजी की व्याख्या की जा सके. इस कारण स्टॉक एक्सचेंज को कंपनी से स्पष्टीकरण मांगना पड़ गया.
कंपनी ने स्पष्टीकरण के जवाब में खुद भी बताया है कि शेयरों की कीमत पर असर डालने वाला कोई बड़ा अपडेट नहीं है. उसे खुद नहीं पता है कि शेयरों में इस कदर तेजी कैसे आ रही है. कंपनी ने तेजी को मार्केट ड्रिवेन बताया है.
शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम से भरा होता है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -