Multibagger Stocks: इस मेटल स्टॉक का सॉलिड रिटर्न, 10 हजार रुपये का बना दिया 9 लाख, लगे इतने साल
राजरतन ग्लोबल वायर एक मेटल कंपनी है. कंपनी को ड्रॉन स्टील वायर्स बनाने में विशेषज्ञता हासिल है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न इंडस्ट्री में किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी के ज्यादातर क्लाइंट मुख्य तौर पर ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग सेक्टर के हैं. यह अभी 3,780 करोड़ रुपये के एमकैप के साथ एक स्मॉलकैप कंपनी है.
राजरतन ग्लोबल वायर की गिनती शेयर बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगर शेयरों में की जाती है. अभी इसके एक शेयर का भाव 746.90 रुपये है.
यह शेयर पिछले पांच दिनों में लगभग स्थिर है. एक महीने के दौरान भी खास अंतर नहीं है और सिर्फ 1 फीसदी की तेजी है, वहीं 6 महीने में मामूली 3 फीसदी की तेजी है.
पिछले एक साल में तो यह शेयर 35 फीसदी गिरा हुआ है. हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने शानदार परफॉर्म किया है.
राजरतन ग्लोबल वायर के शेयरों के भाव में पिछले 3 साल के दौरान 1500 फीसदी की और 5 साल के दौरान 1900 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
अगर एक दशक पहले कोई इसके शेयरों में 10 हजार रुपये लगाता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 9 लाख रुपये हो गई होती.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -