Retirement Plan: बुढ़ापे की करनी है बेहतर प्लानिंग, इन स्कीम्स में करें निवेश! यहां देखें पूरी लिस्ट
Retirement Investment Planning Tips: बदलते वक्त के साथ ही लोगों के इन्वेस्टमेंट के तरीके में भी बहुत बड़े बदलाव आए हैं. आजकल लोग नौकरी लगने के साथ ही रिटायरमेंट की प्लानिंग करने लगते हैं. पिछले कुछ समय में एफडी की डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन फिर भी बहुत सी स्कीम के मुकाबले एफडी की ब्याज दरें आज भी बहुत कम हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में लोग अपने रिटायरमेंट के लिए बेहतर निवेश के ऑप्शन्स तलाशते रहते हैं. अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के लिए बेहतर निवेश की स्कीम्स की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी स्कीम्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें पैसे इन्वेस्ट करने पर आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलेगा. आइए जानते हैं इस बारे में.
वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड (VPF) एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आप ईपीएफओ की तरह निवेश करके 8.1% का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. यह EPF की तरह ही होता है, लेकिन इसमें आपको ही 100 प्रतिशत का निवेश करना होगा. इसमें भी नौकरी पेशा व्यक्ति का कंट्रीब्यूट 12 प्रतिशत ही रहता है.
VPF में पैसे निवेश करना ऑप्शनल है, लेकिन इसमें इन्वेस्ट करने पर आपको बेहतर और सुरक्षित रिटर्न की गारंटी रिटायरमेंट पर मिलती है. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी कंपनी के HR या फाइनेंस टीम से अनुमति लेनी होगी.
देश में कई कंपनियां हैं, जो म्यूचुअल फंड की टैक्स सेविंग स्कीम चलाती है. इन ELSS को आप ऑनलाइन या एजेंट के जरिए खरीद सकते हैं. इन स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है.
बात करें कि अगर आप इसमें पैसे रिटायरमेंट के हिसाब से लंबे के लिए निवेश करते हैं तो आपको 8.5 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद इस ELSS में निवेश करके मोटा फंड तैयार कर सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में आप 15 साल के लिए निवेश करके 7.1 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आप 1.5 लाख रुपये की सालाना छूट टैक्स में भी प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में आप 15 साल के लिए पैसे निवेश करके मोटा फंड प्राप्त कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -