Bharat Gaurav Train: करना है 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन तो IRCTC के टूर पैकेज में करें बुकिंग, मिल रही हैं कई सुविधाएं
Jyotirlinga Yatra Tour: भारतीय रेलवे के इस टूर की शुरुआत योग नगरी ऋषिकेश से होगी. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए ऋषिकेश से आप 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसमें ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिल रहा है.
इस ट्रेन में आपको स्लीपर, 3 एसी और 2 एसी कोच में सफर करने को मिलेगा. आपको होटल और ट्रांसपोर्टेशन आदि की सुविधाएं Economy, Standard और Comfort क्लास के अनुसार होगी.
सभी यात्रियों को ट्रेन और पूरी यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. यह पूरी यात्रा 10 दिन और 9 रात का है.
यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की पूरी मदद मिलेगी. इस पैकेज की शुरुआत 9 जनवरी 2024 से होगी.
इस पैकेज में सिंगल, डबल या तीन लोगों के साथ ठहरने पर भी कंफर्म कैटेगरी में आपको 42,350 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. Standard में 31,900 रुपये और इकोनॉमी क्लास में 19,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -