Jay Kotak Wedding: उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने पूर्व मिस इंडिया से रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Jay Kotak Wedding: कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक के बेटे जय कोटक की शादी हो गई है. उन्होंने पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य से शादी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजय कोटक और अदिति आर्य की शादी 7 नवंबर को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई है. वहीं रिपोर्टस के मुताबिक शादी की बाकी रस्में उदयपुर राजस्थान में हुई हैं.
अदिति आर्य ने साल 2015 में मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय कोटक और अदिति ने अगस्त 2022 में सगाई की थी.
दिग्गज बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बीए किया है. इसके बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से उन्होंने MBA की डिग्री हासिल की है. फिलहाल जय कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल फर्स्ट मोबाइल बैंक 811 का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
अदिति और जय की पहली मुलाकात अमेरिका में हुई थी. जय की पत्नी अदिति का जन्म चंडीगढ़ में हुआ है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद सुखदेव कॉलेज से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन किया है. वहीं उन्होंने अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई की है. लंबे वक्त तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली है.
पढ़ाई के साथ अदिति को मॉडलिंग और एक्टिंग का भी शौक है. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -