Billionaires in La Tomatina: रतन टाटा मुकेश अंबानी से लेकर एलन मस्क तक, टमाटर की 'होली' खेलते हुए तस्वीरें वायरल! AI ने किया जनरेट
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के छठवें अरबपति हैं और इनकी नेटवर्थ 115.2 अरब डॉलर है. इस फोटो में ये टमाटर के जूस से भीगे हुए दिखाई दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इस फेस्टिवल को काफी एंज्वॉय कर रहे हैं. इनके पास कुल 226.4 अरब डॉलर की दौलत है.
जेफ बेजास दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनके पास 146.2 अरब डॉलर की दौलत है. इन्हें भी इसमें भाग लेते हुए दिखाया गया है.
मेटा के सीईओ और फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की तस्वीर भी एआई ने जनरेट की है. ये दुनिया के 12वें अमीर व्यक्ति हैं.
एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की तस्वीर भी एआई ने ला-टॉमिटीनो फेस्टिवल में भाग लेते हुए बनाई है. अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं.
बिजनेस टाइकून और टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा ने भी इस तस्वीर के माध्यम से ला-टॉमिटीनो फेस्टिवल में भाग लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -