Gold Purity Test: इस ऐप के जरिए केवल मिनटों में पता करें कितना खरा है आपका सोना! जानें प्रोसेस
BIS CARE APP: भारत में सदियों से सोना खरीदने का रिवाज रहा है. भारत में शुद्ध सोने के साथ-साथ नकली सोना भी बहुत बड़ी मात्रा में मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में सोने की जांच के लिए सरकार ने आभूषणों पर हॉलमार्किंग (Hallmarking) को जरूरी कर दिया है. इसके बाद आप सोना खरीदते वक्त इसकी शुद्धता को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards-BIS) ने इस ऐप का नाम बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) रखा है, जिसके जरिए आप हॉलमार्क ज्वेलरी की प्योरिटी की जांच आसानी से कर सकते हैं.
सोने को चेक करने के लिए आप सबसे पहले BIS CARE APP को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें. इस ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें. फिर इसमें अपना नाम, आधार नंबर, ईमेल आईडी आदि सभी दर्ज करें और खुद को ऐप पर रजिस्टर करें.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और आपका नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी. इसके बाद इस ऐप से आपको ज्वेलरी को आसानी चेक कर सकते हैं.
बता दें कि हर हॉलमार्क ज्वेलरी को एक यूनिक नंबर मिलता है, जिसका नाम है HUID नंबर. इस ऐप को ओपन करके HUID नंबर की जांच करने के लिए 'verify HUID' पर क्लिक करें. इसके बाद नंबर करते ही आपको इसकी शुद्धता का पता चल जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -