एक्सप्लोरर
Kajol Andheri Office: अजय देवगन के बाद काजोल ने अंधेरी में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी, ऑफिस के रूप में करेंगी इस्तेमाल
Kajol New Property: काजोल ने यह ऑफिस प्रॉपर्टी वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स से खरीदी है और इसके लिए डील पिछले महीने ही हुई है. इससे पहले अजय देवगन भी महंगी प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं...
![Kajol New Property: काजोल ने यह ऑफिस प्रॉपर्टी वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स से खरीदी है और इसके लिए डील पिछले महीने ही हुई है. इससे पहले अजय देवगन भी महंगी प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/6565724332cac84db2e9535ae758e8741693378200165685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजोल नई प्रॉपर्टी
1/8
![बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने मुंबई के अंधेरी में एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है, जो करोड़ों की है. यह एक कमर्शियल प्रॉपर्टी है, जो ओशिवारा इलाके में स्थित है. बताया जा रहा है कि काजोल इस नई प्रॉपर्टी में अपना ऑफिस खोल सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800b6bc5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने मुंबई के अंधेरी में एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है, जो करोड़ों की है. यह एक कमर्शियल प्रॉपर्टी है, जो ओशिवारा इलाके में स्थित है. बताया जा रहा है कि काजोल इस नई प्रॉपर्टी में अपना ऑफिस खोल सकती हैं.
2/8
![काजोल की नई प्रॉपर्टी एक कमर्शियल प्रोजेक्ट में स्थित है और करीब 2,100 स्क्वेयर फूट में है. इस कमर्शियल प्रॉपर्टी को उन्होंने रियल्टी डेवलपर कंपनी वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स से खरीदा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b1226a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजोल की नई प्रॉपर्टी एक कमर्शियल प्रोजेक्ट में स्थित है और करीब 2,100 स्क्वेयर फूट में है. इस कमर्शियल प्रॉपर्टी को उन्होंने रियल्टी डेवलपर कंपनी वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स से खरीदा है.
3/8
![प्रॉपस्टैक के अनुसार, काजोल ने इस प्रॉपर्टी के लिए पिछले महीने डील की और रजिस्ट्री 28 जुलाई को हुई. इस डील में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काजोल ने 45.84 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/032b2cc936860b03048302d991c3498ffe198.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रॉपस्टैक के अनुसार, काजोल ने इस प्रॉपर्टी के लिए पिछले महीने डील की और रजिस्ट्री 28 जुलाई को हुई. इस डील में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काजोल ने 45.84 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है.
4/8
![मुंबई के अंधेरी सबअर्ब में स्थित इस ऑफिस प्रॉपर्टी के लिए काजोल ने 7.64 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है. यह ऑफिस प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट के 8वें फ्लोर पर है और उसके साथ काजोल को 3 कार पार्किंग स्लॉट भी मिले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/18e2999891374a475d0687ca9f989d834dad1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई के अंधेरी सबअर्ब में स्थित इस ऑफिस प्रॉपर्टी के लिए काजोल ने 7.64 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है. यह ऑफिस प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट के 8वें फ्लोर पर है और उसके साथ काजोल को 3 कार पार्किंग स्लॉट भी मिले हैं.
5/8
![वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स की यह प्रॉपर्टी अभी अंडर डेवलपमेंट हैं. इस प्रोजेक्ट में 4 बेसमेंट और 28 फ्लोर बनने वाले हैं. मुंबई रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी मुंबई रेरा के अनुसार, प्रोजेक्ट को जून 2025 तक तैयार कर लिया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566000c96.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स की यह प्रॉपर्टी अभी अंडर डेवलपमेंट हैं. इस प्रोजेक्ट में 4 बेसमेंट और 28 फ्लोर बनने वाले हैं. मुंबई रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी मुंबई रेरा के अनुसार, प्रोजेक्ट को जून 2025 तक तैयार कर लिया जाएगा.
6/8
![इससे पहले काजोल के पति अजय देवगन भी सेम बिल्डिंग में प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. उन्होंने इसी साल अप्रैल में पांच ऑफिस प्रॉपर्टी के लिए डील की, जो 45 करोड़ रुपये में हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd99d8c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पहले काजोल के पति अजय देवगन भी सेम बिल्डिंग में प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. उन्होंने इसी साल अप्रैल में पांच ऑफिस प्रॉपर्टी के लिए डील की, जो 45 करोड़ रुपये में हुई.
7/8
![काजोल के पति अजय देवगन की पांचों प्रॉपर्टी कुल मिलाकर 13,293 स्क्वेयर फूट की है और टावर के दो फ्लोर पर है. पांच में से 3 ऑफिस 16वें फ्लोर पर हैं, जबकि बाकी के 2 ऑफिस 17वें फ्लोर पर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef20048.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजोल के पति अजय देवगन की पांचों प्रॉपर्टी कुल मिलाकर 13,293 स्क्वेयर फूट की है और टावर के दो फ्लोर पर है. पांच में से 3 ऑफिस 16वें फ्लोर पर हैं, जबकि बाकी के 2 ऑफिस 17वें फ्लोर पर हैं.
8/8
![हाल-फिलहाल में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदने में सिर्फ काजोल और उनके पति अजय देवगन का ही नाम नहीं है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्ष्य कुमार, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने हाल-फिलहाल में लग्जरी प्रॉपर्टीज की डील की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf1554423.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल-फिलहाल में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदने में सिर्फ काजोल और उनके पति अजय देवगन का ही नाम नहीं है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्ष्य कुमार, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने हाल-फिलहाल में लग्जरी प्रॉपर्टीज की डील की है.
Published at : 30 Aug 2023 12:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion