Budget 2022 से पहले टूट गया सालों पुराना रिवाज, इस कारण नहीं हो सकी इस साल का हलवा सेरेमनी
Budget 2022 Halwa Ceremony: साल 2022 का बजट पेश होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में वित्त मंत्रालय में बजट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) चौथी बार देश का बजट (Union Budget) पेश करने वाली हैं. पिछली सालों के बजट से इस साल का बजट कई मायनों में अलग है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2022 में बजट (Budget 2022) से पहले सालों पुरानी परंपरा टूट गई है जब इस साल वित्त मंत्रालय में किसी तरह की हल्वा सेरमनी नहीं हुई.
हर साल बजट से पहले secratariate के नार्थ ब्लॉक (North Block) में बड़ी सी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है. इसके बाद वहां वित्त मंत्री और राज्य वित्त मंत्री की मौजूदी में हलवा सेरेमनी की शुरुआत होती है.
यहां आए सभी अधिकारियों को हलवा बांटकर बजट की शुरुआत होती है. खास बात ये है कि यह काम बजट के डॉक्यूमेंट्स छपने से पहले शुरू हो जाता है. इसके बाद बजट की छपाई करने वाले सभी अधिकारियों को 2-3 दिन यहीं रहना पड़ता है जिससे बजट पहले लीक न हो जाएं.
बजट पेश हो जाने के बाद अधिकारी अपने घर जा सकते हैं. हलवा सेरेमनी की यह परंपरा कब शुरू हुई इसकी कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन, कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि भारतीय परंपरा (Indian Tradition) में किसी भी काम की शुरुआत हलवा खाकर होती है इसलिए यह परंपरा सालों से निभाई जा रही है.
साल 2022 में यह हलवा सेरेमनी की 52 साल पुरानी परंपरा टूट गई. इसके पीछे का कारण है कोरोना. देश इस वक्त कोरोना की तीसरी (Corona Third Wave) लहर से जूझ रहा है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस साल वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने हलवा सेरमनी कैंसिल कर दी.
इस साल मंत्रालय ने सभी अधिकारियों के पास मिठाई भिजवा दी है. किसी तरह का हलवा सेरेमनी (Budget 2022 Halwa Ceremony) का आयोजन नहीं किया गया है.
इस साल हलवा सेरेमनी के बजाए केवल मिठाई बांटकर ही कोर स्टॉफ को उनके कार्यस्थलों पर 'लॉक-इन' कर दिया गया है. इस दौरान कोरोना नियमों और लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -