Budget 2022: डिजिटल करेंसी क्या होती है? आम लोगों को किस तरह होगा इस करेंसी का फायदा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को देश के सामने वित्त वर्ष 2022-2023 का बजट पेश किया. इस बजट के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवित्त मंत्री ने यह करेंसी साल 2022-2023 में लॉन्च करने की बात कही है. डिजिटल करेंसी के बारे में सुनकर ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर डिजिटल करेंसी है क्या, यह कैसे काम करती है. तो चलिए हम आपको डिजिटल करेंसी के बारे में बताते हैं.
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि डिजिटल करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी. इस करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency) का नाम दिया जाएगा. इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लॉन्च करेगा.
डिजिटल करेंसी की सबसे खास बात ये है कि इसे जरूरत के अनुसार सॉवरेन करेंसी (sovereign currency) यानी देश की मुद्रा (रुपये) में बदला जा सकेगा.
गौरतलब है कि डिजिटल करेंसी 2 तरह की होती है. एक का नाम है रिटेल डिजिटल करेंसी. इस करेंसी को आम लोगों और नॉर्मल कंपनियों को इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है. वहीं दूसरी होती है होलसेल डिजिटल करेंसी. इस करेंसी का इस्तेमाल केवल वित्तीय संस्थाओं (Financial Institution) द्वारा ही किया जाएगा.
डिजिटल करेंसी एक खास तकनीक से बनी हुई होती है. इसे ब्लॉकचेन तकनीक कहते हैं. ब्लॉकचेन यहां दो चीजों से मिलकर बनता है. पहला है ब्लॉक (Block) और दूसरा चेन (Chain). ब्लॉक में करेंसी का डाटा भरा जाता है. जब यह पूरी तरह से भर जाता है तो इसे चेन के साथ जोड़ दिया जाता है. इस तरह एक के बाद एक यह लंबी चेन बना लेती है. इस कारण सभी ब्लॉक एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं.
क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन (Bitcoin), इथीरियम, Cardano, Binance Coin, Tether आदि इसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं.
आपको बता दें कि इस ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के कारण डिजिटल करेंसी पूरी तरह से सिक्योर होती है. इस करेंसी को ब्लॉक के वेरिफिकेशन से मजबूत बनाया जाता है. इस तरह की डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल से देश में डिजिटलाइजेशन की गति को तेजी मिलेगी. इससे करेंसी रखने की झंझट भी नहीं रहेगी और आप जब चाहें इसे सॉवरेन करेंसी में भी अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -