Budget 2023: बजट से मध्यम आय वर्ग को है ढेरों उम्मीदें, क्या इन मांगों को पूरा कर पाएंगी वित्त मंत्री?
India Budget 2023: साल 2023 में पेश होने वाला बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. ऐसे में देश के मध्यम वर्ग को इस बार वित्त मंत्री से बहुत से उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.(PC:ABP Live)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले लंबे वक्त से मीडिल क्लास की यह मांग है कि सरकार टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दें.(PC: Freepik)
वैसे 5 लाख तक की कमाई करने वाले लोगों को इनकम टैक्स की धारा 87A के तहत छूट मिलती है, लेकिन इसके लिए उन्हें ITR दाखिल करना पड़ता है. ऐसे में वित्त मंत्री टैक्स रिबेट की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख कर सकती हैं.(PC: Freepik)
मीडिल क्लास की लंबे वक्त से मांग है कि सरकार इनकम टैक्स की धारा 80C में बदलाव करें और इसे 1.5 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दें. ऐसे में सरकार इस मांग पर भी विचार कर सकती हैं.(PC: Freepik)
सरकार हेल्थ इंश्योरेंस को बढ़ावा देने के लिए इनकम टैक्स की धारा 80D के तहत स्पेशल छूट देती है. ऐसे में सरकार इस बजट में इस छूट की सीमा को बढ़ाने की घोषणा कर सकती हैं.(PC: Freepik)
इसके साथ ही मध्यम वर्ग की लंबे वक्त से मांग है कि होम लोन पर चुकाए जाने वाले ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाया जाएं. यह छूट इनकम टैक्स की धारा 80EEA के तहत मिलती है. इसके साथ ही मध्यम वर्ग को यह उम्मीद है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दिया जाए.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -