Budget 2023: 1800 में पहली बार चमड़े का ब्रीफकेस फिर बही-खाता और अब टैबलेट, जानें कैसे-कैसे बदला बजट का अंदाज
बजट' शब्द की उत्पत्ति फ्रांसीसी शब्द 'बौजेट' से हुई है, जिसका अर्थ चमड़े का बैग या ब्रीफकेस है. बजट पेश करने के लिए अंग्रेजी शासन काल से लाल ग्लेडस्टोन बॉक्स का 2010 तक इस्तेमाल किया गया था. हालांकि इसे बाद में बदल दिया गया. (PC- pib.gov.in)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबजट को ब्रीफकेस में लाने का यह एक इंग्लिश कल्चर है, जिसे 1800 में उपयोग में शुरू किया गया था. इसकी शुरुआत तब हुई जब विलियम इवर्ट ग्लैडस्टोन लाल ब्रीफकेस में बजट लेकर आए. (PC- National Portrait)
2012 में पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस की सरकार का बजट पेश करने के लिए एक अलग चमड़े के ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया था. (File Photo)
परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, भारत के कई वित्त मंत्रियों ने बजट को संसद में लाने के लिए अलग-अलग रंग के ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया. तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली 2019 में अपने लाल-भूरे रंग के ब्रीफ़केस में बजट दस्तावेज़ लेकर आए थे. (PC- pib.gov.in)
2019 में निर्मला सीतारमण ने बही-खाते में बजट लाने की सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ा था. वह लाल-मखमली कपड़े में ढके हुए बजट के दस्तावेज लेकर आई, जिसे बहीखाता का नाम उन्होंने दिया था. इस कदम ने ब्रीफकेस में बजट लाने की परम्परा को खत्म कर दिया गया था. (PC- pib.gov.in)
ब्रीफकेस को लेकर आखिरी बदलाव पिछले साल डिजिटल इंडिया के तहत देखा गया जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय प्रतीक के साथ लाल केस में कवर टैबलेट का उपयोग करके पेपरलैस बजट पेश किया था. (PC- pib.gov.in)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -