Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bullet Train in India: इन मजबूत पुलों से होकर गुजरेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन, हर ब्रिज की अलग है खासियत
एबीपी बिजनेस डेस्क
Updated at:
08 Dec 2023 05:54 PM (IST)
1
पूर्णा नदी पर बना यह ब्रिज बुलेट ट्रेन के इंतजार कर रहा है. यह सूरत और बिलमोरा को जोड़ेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
यह रहा वलसाड जिले की औरंगा नदी पर बना पुल.
3
मिंढोला नदी पर बन चुके इस ब्रिज को फाइनल टच दिया जा रहा है.
4
इस पुल को गुजरात के नवसारी जिले में पूर्णा नदी पर बनाया जा रहा है.
5
नवसारी जिले में एलिवेटिड कॉरिडोर पर नॉइज बैरियर लगाए जा रहे हैं.
6
नवसारी जिले में ही अंबिका नदी पर यह पुल बनकर लगभग तैयार है.
7
वलसाड की पार नदी पर बना यह पुल 320 मीटर लंबा है. यह अब बनकर तैयार है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -