Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Business Idea: हर महीने 2 लाख तक की कमाई करना चाहते हैं, इस कारोबार में करें 25 हजार तक का निवेश
Business Idea Fishing Farming: बहुत से लोग एक अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं, लेकिन कम पैसों के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हम आज आपको एक बहुत ही अच्छा और कम पैसों में शुरू होने वाला बिजनेस प्लान (Business Plan) के बारे में बताने वाले हैं. इस बिजनेस में आप केवल 25,000 हजार रुपये लगाकर 2 लाख रुपये तक का मुनाफा पा सकते हैं. ये बिजनेस प्लान है मछली पालन (Fisheries) का. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमछली पालन (Fisheries) आजकल के समय में भारत में एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है. इस व्यवसाय पर भारत सरकार (Government of India) विशेष ध्यान दे रही हैं और इसे बढ़ावा देने का भरपूर प्रयास कर रही है.
कई राज्य सरकार भी मछली पालन के उद्योग को बढ़ावा देने में मदद कर रही है. हालंहि में छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने मछली पालन को कृषि का दर्जा देने का फैसला कर लिया है. इसके अनुसार मछुआरों को बीमा योजना और कई तरह की सब्सिडी भी दे रही है. (PC: Freepik)
आजकल के समय में मछली पालन में कई आधुनिक तरह के तकनीक की शुरुआत हो चुकी है. इसमें कम पैसों में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. आजकल कई जगह मछली पालन के लिए बायोफ्लॉक तकनीक (Fish Farming Business by Biofloc Technique) की खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तकनीक की मदद से मछुआरे लाखों की कमाई कर रहे हैं. (PC: Freepik)
इस तकनीक के अनुसार एक Biofloc नाम के एक बैक्टीरिया की मदद ली जाती है. इससे मछली पालन को तेजी मिलती है. इसमें बड़े-बड़े टैंक में मछलियां डाली जाती हैं. इसके बाद उन्हें खूब ऑक्सीजन देकर मछली के मल को प्रोटीन में बदला जाता है. बाद में मछलियां उसे खा जाती है. (PC: Freepik)
इससे मछली के खिलाने और पानी गंदगी से बचाता है. यह तकनीक थोड़ा खर्चीला है लेकिन, यह बहुत मुनाफा देता है. नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड (NFDB) का कहना है कि 7 टैंक में करीब 7.5 लाख रुपये का खर्च आएगा. (PC: Unsplash)
बाद में इससे आपको मोटी कमाई कर सकते हैं. वहीं एक मीडिया हाउस की बेसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक किसान ने बताया कि 4 एकड़ की जमीन पर उन्होंने मछली पालन शुरू किया. 10 साल से वह इसे कर रहे हैं. एक रेडियो प्रोग्राम (Radio Program) सुनकर उन्हें इसका आईडिया आया था. (PC: pixabay)
इसके बाद उन्होंने मत्स्य अधिकारियों (Fisheries Department) से संपर्क किया. उन्होंने उसका प्रशिक्षण दिया जिसके बाद उन्होंने केवल 25 हजार की लागत में बिजनेस शुरू किया. आज वह हर महीने 2 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -