एक्सप्लोरर
New Business Idea: कम पैसों में शुरू करें LED बल्ब बनाने का बिजनेस, 50 हजार में लगाएं प्लांट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/956f732c689e2754245edb7d5a94308d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एलईडी बल्ब का बिजनेस प्लान
1/6
![LED Bulb Manufacturing Business: किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी लेना और उसके निवेश और लाभ के बारे में पता करना बहुत जरूरी है. अगर आप पहले से कोई नौकरी कर रहे हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो एलईडी बल्ब का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप कम निवेश में ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/5037a931f3bb8901519c439cc2dc7924813bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
LED Bulb Manufacturing Business: किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी लेना और उसके निवेश और लाभ के बारे में पता करना बहुत जरूरी है. अगर आप पहले से कोई नौकरी कर रहे हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो एलईडी बल्ब का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप कम निवेश में ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. (PC: Freepik)
2/6
![देश में पिछले कुछ समय से बिजली संकट देखा जा रहा है. ऐसे में सरकार भी लोगों को सोच समझकर बिजली के इस्तेमाल की सलाह दे रही है. ऐसे में आजकल घरों में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ गया है. ऐसे में मार्केट में इस बल्ब की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ा है. अगर आप कम पैसों में खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो LED Bulb का बिजनेस कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने में आपको केवल 50 हजार रुपये का निवेश करना होगा.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/69a414e0cdc7822bfff45ceba5a0fbbc3d9c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश में पिछले कुछ समय से बिजली संकट देखा जा रहा है. ऐसे में सरकार भी लोगों को सोच समझकर बिजली के इस्तेमाल की सलाह दे रही है. ऐसे में आजकल घरों में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ गया है. ऐसे में मार्केट में इस बल्ब की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ा है. अगर आप कम पैसों में खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो LED Bulb का बिजनेस कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने में आपको केवल 50 हजार रुपये का निवेश करना होगा.(PC: Freepik)
3/6
![LED Bulb का प्लांट लगाने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होगी. आप घर में एक छोटे से कमरे में ही एलईडी बल्ब का प्लांट लगा सकते हैं. इसके साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है. इस बिजनेस में आपको सरकार द्वारा सब्सिडी की भी सुविधा मिलेगी. ऐसे में सब्सिडी के बाद आपको केवल 50 हजार रुपये का निवेश करना होगा.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/defafb9c737c2ffec57f01f6f5723e3ab7642.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
LED Bulb का प्लांट लगाने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होगी. आप घर में एक छोटे से कमरे में ही एलईडी बल्ब का प्लांट लगा सकते हैं. इसके साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है. इस बिजनेस में आपको सरकार द्वारा सब्सिडी की भी सुविधा मिलेगी. ऐसे में सब्सिडी के बाद आपको केवल 50 हजार रुपये का निवेश करना होगा.(PC: Freepik)
4/6
![एक बल्ब को बनाने में आपको करीब 40 से 50 रुपये तक का शुल्क लगता है. वहीं आप एक बल्ब को करीब 80 से 100 रुपये में बेच सकते हैं. बिजनेस की शुरुआत में आप इसे छोटे लेवल पर शुरु कर सकते हैं. बाद में आप इसे बड़े लेवल पर बेच सकते हैं. एक दिन में आप 100 बल्ब तक बेचें. ऐसे में आपकी 4 से 5 हजार रुपये की कमाई हो जाएगी.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/6ed9cffc52434223125e10e7f3d02485f55f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बल्ब को बनाने में आपको करीब 40 से 50 रुपये तक का शुल्क लगता है. वहीं आप एक बल्ब को करीब 80 से 100 रुपये में बेच सकते हैं. बिजनेस की शुरुआत में आप इसे छोटे लेवल पर शुरु कर सकते हैं. बाद में आप इसे बड़े लेवल पर बेच सकते हैं. एक दिन में आप 100 बल्ब तक बेचें. ऐसे में आपकी 4 से 5 हजार रुपये की कमाई हो जाएगी.(PC: Freepik)
5/6
![LED बल्ब बनाने के लिए आप मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) से मिलती है. वहां जाकर आप ब्लब बनाने की प्रक्रिया को सिख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनियों की फैक्ट्री में भी जाकर सीख सकते हैं.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/e31dd4d598e52ee9f0de1480aa9437de90664.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
LED बल्ब बनाने के लिए आप मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) से मिलती है. वहां जाकर आप ब्लब बनाने की प्रक्रिया को सिख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनियों की फैक्ट्री में भी जाकर सीख सकते हैं.(PC: Freepik)
6/6
![बल्ब बनाने के अलावा आप एलईडी ड्राइव, बल्ब मैटेरियल की खरीदी, फिटिंग-टेस्टिंग, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम (Government Subsidy Scheme), बेसिक ऑफ पीसीबी आदि की बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/238121d3552db507230da5f3031b09b7484c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बल्ब बनाने के अलावा आप एलईडी ड्राइव, बल्ब मैटेरियल की खरीदी, फिटिंग-टेस्टिंग, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम (Government Subsidy Scheme), बेसिक ऑफ पीसीबी आदि की बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.(PC: Freepik)
Published at : 28 May 2022 01:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion