इस शख्स ने मुंबई में खरीदी 500 करोड़ रुपये की हवेली, कई दिग्गज बिजनेसमैन के बने पड़ोसी
Yohan Poonawalla: पूनावाला इंजीनियरिंग ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज योहान पूनावाला और उनकी पत्नी मिशेल पूनावाला ने दक्षिण मुंबई के Cuffe Parade में एक शानदार हवेली खरीदी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हवेली को कपल ने 500 करोड़ रुपये में खरीदा है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह हवेली 30,000 वर्ग फीट के एरिया में स्थित है.
खास बात ये है कि दक्षिण मुंबई का Cuffe Parade इलाका कई दिग्गज बिजनेसमैन का घर है. यहां मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी का भी घर है, जहां वह पहले अपने परिवार के साथ रहा करते थे.
हालांकि, कपल ने इस प्रॉपर्टी को खरीदने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन, मुंबई में प्रॉपर्टी के बढ़ते दाम को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह डील 500 करोड़ रुपये में हुई है.
योहान पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के कजिन हैं. योहान पूनावाला और उनकी पत्नी मिशेल पूनावाला फिलहाल पुणे के पूनावाला हाउस में रहते हैं.
बता दें कि योहान पूनावाला की पत्नी मिशेल पूनावाला MYP Design Studio नाम का एक इंटिरियर डिजाइनिंग स्टूडियो चलाती हैं. वह इस नई हवेली की डिजाइनिंग का काम करने वाली हैं.
52 वर्षीय योहान पूनावाला El-O-Matic India के मालिक हैं. इसके अलावा वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के शेयरहोल्डर भी हैं. वह पूनावाला फाइनेंशियल्स के चेयरमैन भी हैं. उनका नाम भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -