Car Loan Tips: दिवाली पर कार की शॉपिंग करते समय ये कॉमन गलतियां करने से बचें! फायदे में रहेंगे आप
Diwali Car Buying Tips: भारत में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है. लोग धनतेरस, दिवाली, छठ जैसे खास मौकों पर कार खरीदना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन इस दिवाली कार खरीदने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है. कई बार लोग कार शॉपिंग करते वक्त कुछ ऐसी बड़ी गलतियां कर देते हैं जिस कारण बाद में उन्हें बड़े वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है. आइए जानते हैं कि इस फेस्टिव सीजन कार खरीदते वक्त किन बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार खरीदते वक्त आप कम ईएमआई में लंबे वक्त के लिए कार लोन न लें. कम ईएमआई के लोग फायदे का सौदा समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं. लंबे वक्त के लिए लोन लेने पर आपको बहुत ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता हैं. इससे आपके कार की कॉस्ट बढ़ती है.
फेस्टिव सीजन में कई बैंक अपने ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट पर कार लोन का ऑफर दे रही हैं. शुरू में यब बहुत लाभकारी सौदा लगता है, लेकिन इससे आपके ऊपर ब्याज का बोझ बढ़ता है.
कार लोन लेने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छी तरह से चेक करें. कम क्रेडिट स्कोर पर कार लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन लेना पड़ता है. इससे आपको ऊपर ईएमआई का बोझ बढ़ता है.
कार खरीदते वक्त अपने बजट का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. कई बार लोग कार खरीदने जाते हैं तो सेल्समैन के कहने पर अपनी बजट से महंगा कार पसंद करके आ जाते हैं. इसके बाद में उन्हें बहुत नुकसान हो सकता है. ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने बजट से महंगी गाड़ी न खरीदें.
कार खरीदते वक्त उसके मेंटेनेंस और सर्विस प्लान को खरीदना बिल्कुल न भूलें. इसके बाद में आपको कार में किसी तरह की परेशानी होने पर आप उसकी सर्विस करवा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -