Car Loan: ड्रीम कार खरीदने के लिए बैंक से ले रहे कर्ज, जान लीजिए बैंकों की कुछ खास शर्तें; परेशानी से बचेंगे!
आजकल ज्यादातर लोग अपनी मन पसंद कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट में कमी के कारण नहीं खरीद पाते हैं. बैंक कार खरीदने के लिए लोन देते हैं. यदि आप भी बैंक से लोन लेकर गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. भले ही आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कार लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं, लेकिन उससे पहले कुछ जरूरी चीजें समझना जरूरी है. कार लोन नई-पुरानी दोनों के लिए लिया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यू कार लोन: यह लोन नई कार खरीदने के लिए लिया जाता है. यूज्ड कार लोन (Used Car Loan): इस कार के लोन का ब्याज दर न्यू कार लोन के ब्याज से ज्यादा होता है. इसके गाइडलाइन भी बहुत पेचीदे होते हैं. सिक्योर्ड कार लोन: इस लोन के तहत कार को कॉलेट्रल की तरह इस्तेमाल किया जाता है. इस लोन के तहत अगर कोई डिफॉल्ट होता है तो लेंडर कार को जब्त भी कर सकता है.
अनसिक्योर्ड कार लोन: इस लोन में आम तौर पर हाई इंटरेस्ट रेट और अधिक कठोर मानदंड होते हैं. प्री-अप्रूव्ड कार लोन: इस लोन के तहत कर्जदार को एक निश्चित राशि तक के लोन के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी होती है, जिसका इस्तेमाल कार खरीदने के लिए किया जा सकता है.
कार लोन के अप्रूवल के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बहुत जरूरी है. इसका उपयोग आपकी क्रेडिट और लोन पर दिए गए ब्याज दर को निर्धारित करने के लिए किया जाता है. ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को कम ब्याज देना होता है. इसके अलावा बजट को लेकर भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
यह जरूरी है कि आप EMI भुगतान करने के लिए अपने महीने की इनकम और खर्च को ध्यान में रखें. कार लेते समय ज्यादा डाउन पेमेंट करने से लोन की राशि कम होती है, जिससे ईएमआई और ब्याज लागत कम हो सकती है.
कई विशेषज्ञ लोन को कम करने के लिए कारी की ऑन-रोड कीमत का कम से कम 20% भुगतान करने की सलाह देते हैं. जब आप कार लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंकों और अन्य संस्थान आपके पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -