Pension Scheme: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार खाते में हर महीने ट्रांसफर करेगी 2250 रुपये, फटाफट जानें कैसे ले सकते हैं फायदा?
Vidhwa Pension Yojana: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से देश के सभी वर्गों के लिए कई खास सुविधाएं दी जाती हैं. इस समय मोदी सरकार (Modi Government) देश की महिलाओं, गरीबों, किसानों समेत कई वर्गों को आर्थिक सहायता दे रही है. आज हम आपको सरकार की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको हर महीने 2250 रुपये मिलेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको सरकार की विधवा पेंशन स्कीम (Vidhwa Pension Yojana 2022) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की मदद करती है जिसके तहत वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती हैं. विधवा पेंशन स्कीम के तहत महिलाओं को हर महीने पेंशन की अमाउंट दी जाती है.
इस स्कीम का फायदा सिर्फ वही महिलाएं ले सकती हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आती हैं. इसके अलावा अगर आवेदन महिला सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना का फायदा ले रही है तो वह इसका लाभ नहीं ले सकती है. आवेदक महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए.
यह स्कीम सभी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है यानी सभी राज्य की महिलाओं को अलग-अलग अमाउंट मिलती है. इसमें सबसे ज्यादा राशि हरियाणा सरकार की ओर से दी जाती है.
हरियाणा सरकार इस योजना के तहत अपने राज्य की महिलाओं को 2250 रुपये हर महीने देती है. इस योजना के तहत आपके खाते में हर महीने पैसा ट्रांसफर किया जाता है.
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला के परिवार की सालाना आय ₹200000 या फिर उससे कम होनी चाहिए. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है एवं महिला का राष्ट्रीय कृत बैंक में बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है.
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -