Railway Stations: 10,000 करोड़ रु से ये 3 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, एयरपोर्ट को देंगे टक्कर, देखें क्या है खास
आपको बता दे कि मोदी सरकार ने आज अपने मंत्रिमंडल के फैसले में देश के 3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर रि-डेवेलोप्मेन्ट करने जा रही है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार ने नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही इस परियोजना में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेल मंत्रालय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की बदलने वाली तस्वीरो को शेयर किया है. आपको बता दे कि ते नए मॉडल की तस्वीरे लोगो को खूब पसंद आ रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ ट्रेन सेवाओं को एकीकृत करेगा.
दिल्ली रेलवे स्टेशन इस डिजाइन के बनने के बाद भारत का सबसे बड़ा और सबसे मॉर्डन स्टेशन बन जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इस डिजाइन पर साल के अंत से काम शुरू हो सकता है. बताया जा रहा है कि, इस मॉडल का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है. पीपीपीएसी से इस प्रोजेक्ट को जल्द मंजूरी मिल सकती है. रेलवे स्टेशन पर मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा होगी. पार्किंग पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी.
गुजरात के का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप मोडेरा के सूर्य मंदिर से प्रेरित होगा.
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि मुंबई सीएसएमटी के हेरिटेज भवन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, लेकिन आसपास की इमारतों को फिर से विकसित किया जाएगा.
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर मूर्त रूप ले रहा है. अयोध्या रेलवे स्टेशन के रीडवलेपमेंट करके एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में विकसित होगा.
गुजरात के कालूपुर रेलवे स्टेशन का मॉडल देखें. रेलवे स्टेशन के नए डिजाइन के साथ-साथ यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेगी. हालांकि, वो क्या सुविधाएं होंगी इसकी अभी जानकारी नहीं है.
भारतीय रेलवे गुजरात के गांधीनगर, सूरत, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास करेगी. आपको एक बार इसका मॉडल देख सकते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -