Chartbuster SME IPOs: निवेशकों के हाथों लगा खजाना, सितंबर में खुले इन आईपीओ से पैसे डबल, पहले दिन 175 पर्सेंट तक रिटर्न
आईपीओ के लिए साल 2023 शानदार साबित हो रहा है. खासकर छोटे आईपीओ की तो बहार आई हुई है. इस साल अब तक 136 एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग हो चुकी हैं, जिनमें से 86 ने प्रीमियम के साथ शुरुआत की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसितंबर महीने में तो आईपीओ के आने की रफ्तार और बढ़ी हुई है. अभी तक इस महीने बाजार में 20 से ज्यादा आईपीओ उतर चुके हैं और उनमें से कुछ ने तो मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है.
इस लिस्ट में पहला नाम है Meson Valves India का. यह आईपीओ 8 सितंबर को खुलकर 12 सितंबर को बंद हुआ. करीब 31 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई और पहले दिन शेयरों के भाव इश्यू प्राइस की तुलना में 99.46 फीसदी चढ़ गए. यानी इस आईपीओ के निवेशकों के पैसे पहले ही दिन डबल हो गए.
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है Kahan Packaging का. यह आईपीओ 6 सितंबर को खुला था और 8 सितंबर को बंद हुआ था. इस आईपीओ का साइज तो 6 करोड़ रुपये से भी कम था, लेकिन इसका लिस्टिंग डे गेन 99.5 फीसदी के रहा.
सितंबर 2023 के मल्टीबैगर आईपीओ में Pramara Promotions का नाम भी शामिल है. 1 सितंबर को खुला यह आईपीओ 5 सितंबर को बंद हुआ था. इस आईपीओ का साइज 12.27 करोड़ रुपये था. इसके शेयरों का लिस्टिंग डे गेन 85 फीसदी रहा.
हाल-फिलहाल के सबसे शानदार आईपीओ में से एक है C P S Shapers का पहला ऑफर. यह आईपीओ ओपन तो अगस्त में ही हुआ था, लेकिन लिस्टिंग सितंबर में हुई थी. करीब 11 करोड़ रुपये के इस आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन 155 फीसदी से ज्यादा का गेन हासिल किया था.
Basilic Fly Studio का आईपीओ सिर्फ सितंबर महीने का नहीं, बल्कि बाजार के इतिहास के सबसे जबरदस्त आईपीओ में से एक है. इस आईपीओ का साइज 66.35 करोड़ रुपये था. यह 1 सितंबर को खुला था और 5 सितंबर को बंद हुआ था. इसकी लिस्टिंग 175 फीसदी के जबरदस्त प्रीमियम के साथ हुई थी. देखते-देखते इस आईपीओ के निवेशकों का पैसा 3 गुना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -