एक्सप्लोरर
Cheapest Countries in World: गरीब हों या अमीर... इन देशों में काफी कम पैसों में कट जाएगी जिंदगी!
Chaepest Countries to Live: दुनिया भर में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. कुछ देशों में तो महंगाई हर दिन नए रिकॉर्ड पर पहुंच रही है. रहने के लिहाज से कई देश जीवन यापन करना महंगा है.
![Chaepest Countries to Live: दुनिया भर में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. कुछ देशों में तो महंगाई हर दिन नए रिकॉर्ड पर पहुंच रही है. रहने के लिहाज से कई देश जीवन यापन करना महंगा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/5c54f9edc6418e06d8b60229c7317b731685082670394666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रहने के लिए सस्ता देश
1/6
![वहीं कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां जीवन गुजारना बेहद सस्ता है, क्योंकि और देशों की तुलना में यहां ग्रॉसरी, सर्विस, जमीन और आवश्यक वस्तुएं सस्ती कीमत पर मिल जाती हैं. यहां कुछ देशों के नाम की जानकारी दी गई है, जिसमें भारत भी शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/15cd78e61303d859e3ba63cfcd872cec50bf5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां जीवन गुजारना बेहद सस्ता है, क्योंकि और देशों की तुलना में यहां ग्रॉसरी, सर्विस, जमीन और आवश्यक वस्तुएं सस्ती कीमत पर मिल जाती हैं. यहां कुछ देशों के नाम की जानकारी दी गई है, जिसमें भारत भी शामिल है.
2/6
![World of Statistics के डाटा के मुताबिक, जीवन गुजारने के लिए सबसे सस्ता देश पाकिस्तान है. हालांकि यहां महंगाई दर अप्रैल महीने के दौरान 36.3 फीसदी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/8c010ef157c09b2fc1982723e9531c0291ee2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
World of Statistics के डाटा के मुताबिक, जीवन गुजारने के लिए सबसे सस्ता देश पाकिस्तान है. हालांकि यहां महंगाई दर अप्रैल महीने के दौरान 36.3 फीसदी थी.
3/6
![पाकिस्तान की तरह ही मिस्त्र में भी महंगाई रिकॉर्ड तरीके से बढ़ी है. यहां मार्च में महंगाई दर 31.9 फीसदी पर थी. हालांकि यहां चीजें अन्य देशों की तुलना में सस्ती कीमत पर मिल जाती है. इस कारण ये जीवन गुजारने के लिए दूसरे नंबर पर सबसे सस्ता देश है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/a2a464d6b6a0da6fbdb611d2156f045731ec6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान की तरह ही मिस्त्र में भी महंगाई रिकॉर्ड तरीके से बढ़ी है. यहां मार्च में महंगाई दर 31.9 फीसदी पर थी. हालांकि यहां चीजें अन्य देशों की तुलना में सस्ती कीमत पर मिल जाती है. इस कारण ये जीवन गुजारने के लिए दूसरे नंबर पर सबसे सस्ता देश है.
4/6
![भारत में महंगाई कंट्रोल में है. देश की अर्थव्यवस्था अन्य की तुलना में तेजी से बढ़ी है. एक सर्वे के मुताबिक, भारत का लोकल खरीद पावर 20.9 फीसदी सस्ता है, किराया 95.2 फीसदी सस्ता, ग्रॉसरी 74.4 फीसदी और लोकल गूड्स और सर्विस 74.9 फीसदी सस्ते हैं. जिंदगी गुजारने के लिए ये तीसरा सबसे सस्ता देश है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/54fdaa781e95e0c2061f50a48060631dce078.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत में महंगाई कंट्रोल में है. देश की अर्थव्यवस्था अन्य की तुलना में तेजी से बढ़ी है. एक सर्वे के मुताबिक, भारत का लोकल खरीद पावर 20.9 फीसदी सस्ता है, किराया 95.2 फीसदी सस्ता, ग्रॉसरी 74.4 फीसदी और लोकल गूड्स और सर्विस 74.9 फीसदी सस्ते हैं. जिंदगी गुजारने के लिए ये तीसरा सबसे सस्ता देश है.
5/6
![चौथे नंबर पर कोलंबिया, पांचवे नंबर पर लिबिया और छठवें नंबर पर नेपाल है. नेपाल भारत से सटा देश है. यहां दुनिया की तुलना में चीजें बेहद कम कीमत में मिल जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/cae14f1bb32718f7f7f6e679bcc012e37af8d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चौथे नंबर पर कोलंबिया, पांचवे नंबर पर लिबिया और छठवें नंबर पर नेपाल है. नेपाल भारत से सटा देश है. यहां दुनिया की तुलना में चीजें बेहद कम कीमत में मिल जाती हैं.
6/6
![दिवालिया हो गया देश श्रीलंका इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है. इसके बाद यूक्रेन, कजाकिस्तान, सिरिया, बांग्लादेश, तूर्की और नाइजिरिया जैसे देश हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/97b6e41bdc35a34b7c4c4da50e0f32fee525e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिवालिया हो गया देश श्रीलंका इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है. इसके बाद यूक्रेन, कजाकिस्तान, सिरिया, बांग्लादेश, तूर्की और नाइजिरिया जैसे देश हैं.
Published at : 26 May 2023 12:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)