एक्सप्लोरर
UAN नंबर के बिना भी आप चेक कर सकते हैं अपना PF Balance, कॉल या SMS के जरिए तुरंत मिलेगी मदद
PF balance: 12 डिजिट के UAN नंबर को हमेशा याद रख पाना आसान नहीं होता. लेकिन आप चाहे तो बिना इस नंबर के भी झटपट अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क है.

ईपीएफओ
1/7

SMS के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक एसएमएस भेजें.
2/7

पहले 'EPFOHO UAN (अपना पसंदीदा भाषा कोड)' का मैसेज टाइप करें. अंग्रेजी में अपडेट लेने के लिए 'EPFOHO UAN ENG' और मराठी में अपडेट के लिए 'EPFOHO UAN MAR' लिखकर भेजें.
3/7

ध्यान में रहे कि UAN एक्टिव हो और बैंक अकाउंट आधार और पैन से जुड़ा हो, तभी यह सर्विस आपके काम आएगी. अगर UAN लिंक्ड नहीं है, तो सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको eKYC वेरिफिकेशन पूरा करना होगा.
4/7

हिंदी के लैंग्वेज कोड HIN,पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, कन्नड़ के लिए KAN, तेलेगु के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN है.
5/7

मिस्ड कॉल से अगर पीएफ बैलेंस जानना है, तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर कॉल करें. कॉल कटने के बाद आपको अपना पीएफ बैलेंस डिटेल SMS के जरिए मिल जाएगा. यह सेवा निःशुल्क है. यानी कि इस कॉल के लिए आपका मोबाइल बैलेंस नहीं कटेगा.
6/7

पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा हुआ है इसके लिए आप अपने एम्प्लॉयर से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. आप उनसे अपना सैलरी स्लीप मांग सकते हैं, जिसमें यूएएन नंबर लिखा होता है. आप चाहें तो अपने HR या पेरोल डिपार्टमेंट से भी इसके लिए बात कर सकते हैं.
7/7

अपना यूएएन नंबर जानने के लिए आप https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ की साइट पर भी जा सकते हैं. इसके लिए 'Important Links' सेक्शन के नीचे 'Know your UAN' पर क्लिक करें. अब कैप्चा कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर डालकर 'Request OTP'पर क्लिक करें. 'Validate OTP'पर जाकर अपने फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करें. अब अपना नाम, जन्म तिथि, आधार, पैन डिटेल या मेंबर आईडी डालें. कैप्चा एंटर करने के बाद 'Show My UAN'पर क्लिक करें. आपका यूएएन नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेगा. इसके अलावा, आप चाहे तो EPFO हेल्पडेस्क या अपने पास के किसी EPFO ऑफिस से भी मदद ले सकते हैं.
Published at : 07 Mar 2025 06:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
आईपीएल
शिक्षा
इंडिया
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion