MS Dhoni Business: बिजनेस के मैदान पर भी धोनी का जलवा, तस्वीरों में देखें MSD के 7 निवेश
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में उनका जलवा बरकरार है. एक बार फिर से वह अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के फाइनल में पहुंचा चुके हैं. हालांकि धोनी का दायरा सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक सीमित नहीं है. वह बिजनेस और निवेश के मैदान में भी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधोनी के निवेश स्कोरकार्ड (Dhoni Investment Portfolio) में सबसे नया नाम है गरुड़ एयरोस्पेस. यह कंपनी ड्रोन बिजनेस (Drone Business) में है और इसमें धोनी ने पिछले साल निवेश किया था. वह कंपनी के इन्वेस्टर के साथ-साथ उसके ब्रांड एंबैसडर भी हैं. इस कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी. कंपनी का फोकस कम बजट में ड्रोन संबंधी सॉल्यूशंस मुहैया कराने पर है.
महेंद्र सिंह धोनी ने इससे एक साल पहले यानी 2021 में होमलेन (Homelane) कंपनी में निवेश किया था. होमलेन इंटीरियर डेकोरेशन से जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनी है. धोनी इसके ब्रांड एंबैसडर और इक्विटी पार्टनर हैं. यह कंपनी 2014 में शुरू हुई थी और अभी दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता समेत 16 शहरों में कारोबार कर रही है.
धोनी फिनटेक कंपनी खाताबुक (Khatabook) के साथ ब्रांड एंबैसडर के तौर पर मार्च 2020 में जुड़े थे. उन्होंने दसमें महत्वपूर्ण निवेश भी किया है. यह स्टार्टअप कंपनी एमएसएमई सेक्टर को सर्विस प्रोवाइड करती है.
यूज्ड कार (Used Car) का कारोबार करने वाली कंपनी कार्स24 (Cars24) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. धोनी अगस्त 2019 में इसके ब्रांड एंबैसडर बने. इसके साथ ही उन्होंने कार्स24 में पैसे भी लगाए हैं. उन्होंने सीरिज डी राउंड फंडिंग के तहत कार्स24 में निवेश किया था. यह कंपनी साल 2015 में शुरू हुई थी.
धोनी के साथ उनकी सात नंबर की जर्सी जुड़ी रही है. उन्होंने इसी सेवेन (7) नंबर के नाम से एक फैशन एंड लाइफस्टाइल ब्रांड की शुरुआत की है. धोनी के पास कंपनी के फुटवियर ब्रांड मास्टरस्ट्रोक की पूरी हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी आरएस सेवेन लाइफस्टाइल कंपनी के पास है. धोनी सेवेन ब्रांड के ग्लोबल ब्रांड एंबैसडर भी हैं.
मुंबई के उद्यमी मोहित भागचंदानी ने फूड एंड बेवरेजेज स्टार्टअप 7इंकब्र्यूज (7Ink Brews) की शुरुआत की थी. इसमें धोनी के पास भी हिस्सेदारी है. यह कंपनी चॉकलेट से लेकर कई प्रकार के ड्रिंक बनाती है. कंपनी ने धोनी के फेमस हेलीकॉप्टर शॉट के नाम पर कॉप्टर7 चॉकलेट (Copter7 Chocklate) ब्रांड भी लॉन्च किया है.
खिलाड़ियों को कौशल निखारने में मदद करने वाली टेक कंपनी रन एडम (Run Adam) भी धोनी के इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में शामिल है. धोनी ने रन एडम में अगस्त 2018 में निवेश किया था. इस कंपनी में धोनी के पास 25 फीसदी हिस्सेदारी है. धोनी इस कंपनी के निवेशक के साथ-साथ मेंटर और ब्रांड एंबैसडर भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -