Children's Day 2023: बच्चों के भविष्य के लिए इन स्कीम्स में करें निवेश, पढ़ाई से लेकर शादी तक की दूर होगी चिंता
Children's Day Financial Planning: बाल दिवस के मौके पर बच्चों को अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स देते हैं, मगर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आप कई तरह के वित्तीय तोहफा दे सकते हैं. इससे बच्चे की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्च की चिंता खत्म हो जाएगी. जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत निवेश करके आप अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं. पीपीएफ स्कीम के तहत निवेश करके 7.1 फीसदी का ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत एक साल में 500 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. वहीं 15 साल के बाद आप अपने बच्चे के लिए मोटा फंड प्राप्त कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल तक की बच्ची का खाता खुलवाकर आप उसके पढ़ाई और शादी के खर्च के टेंशन से मुक्त हो सकते हैं. इस स्कीम के तहत हर साल आप 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वहीं बच्ची के 18 साल के होने पर वह खाते से आंशिक और 21 साल की आयु में खाते से पूरे पैसे निकाल सकती है.
अगर आप बच्चों के लिए कम रिस्क में मोटा फंड प्राप्त करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड निवेश का एक शानदार विकल्प हो सकता है. आप चाहें तो SIP के जरिए लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
नेशनल सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजना है जिसमें निवेश करके आप जमा राशि पर 7.7 फीसदी का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप 1000 रुपये से लेकर जितनी चाहे उतनी राशि निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम का टेन्योर 5 साल का है.
इस बाल दिवस आप बच्चे के एफडी स्कीम में भी निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. एफडी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जरूरत पड़ने पर इसे तोड़ भी सकते हैं.
गोल्ड में निवेश करके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सकता है. गोल्ड में आप ETFs, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, गोल्ड म्यूचुअल फंड आदि के जरिए भी निवेश कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -