Robot Bank Branches: बैंक में लोन लेने पहुंचा रोबोट, CEO ने ब्रांच पहुंचकर सौंपा सैंक्शन लेटर, खूब हुई चर्चा
फेडरल बैंक की केरल के कोचीन स्थित शाखा में पहली बार एक अनोखे ग्राहक को लोन सैंक्शन लेटर सौंपा, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैंक से लेटर लेने के लिए कोई आदमी नहीं बल्कि एक रोबोट ब्रांच में आया. इतना ही नहीं, इस खास ग्राहक को लोन सैंक्शन लेटर देने के लिए भी फेडरल बैंक के उच्च अधिकारी मौजूद रहे.
रोबोट के लोन के पेपर लेते और बैंक अधिकारियों के सामने अपनी बात रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
केरल की रोबोट बनाने वाली कंपनी ASIMOV रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड का लोन फेडरल बैंक ने मंजूर किया था. यह कंपनी हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए एडवांस्ड रोबोट सायाबोट बनाती है.
कंपनी के अधिकारी सैंक्शन लेटर लेने के लिए अपने रोबोट सायाबोट को ही बैंक ब्रांच में ले आए. सायाबोट को लोन स्वीकृति लेटर सौंपने के लिए बैंक ब्रांच में फेडरल बैंक के एमडी और सीईओ श्याम श्रीनिवासन, सीनियर वाइस प्रसिडेंट कुरियकोस कोनिल और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एमवीएस मूर्थी मौजूद रहे.
बैंक ब्रांच में रोबोट को देखकर बैंक के अधिकारी और कर्मचारी काफी हैरान हुए. रोबोट ने न केवल अधिकारियों के हाथों लोन सैंक्शन लेटर लिया बल्कि उनका धन्यवाद भी किया हैं.
ASIMOV कंपनी का नामकरण मशहूर साइंस फिक्शन राइटर इशाक असिमोव के नाम पर किया गया है. फेडरल बैंक के अधिकारियों का कहना है कि बैंक कंपनियों को अपने आइडिया को धरातल पर उतारने के लिए हर तरह की वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है.
एक ट्विटर यूजर के रोबोट के लोन पेपर रिसीव करने का वीडियो शेयर करने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहुत से यूजर इसे बनाने वाली कंपनी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स ने मजाक में पूछा है कि बैंक इस रोबोट से अपना कर्ज वापस कैसे वसूलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -