लेने जा रहे हैं Credit Card जो इन जरूरी बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो बाद होगा नुकसान
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से सभी लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. लोगों ने ज्यादा से ज्यादा डिजिटल माध्यम (Digital Mode) का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिग (Net Banking) का प्रयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है. कई कंपनी क्रेडिट कार्ड पर ऐसे ऑप्शन्स दे रही है जिसके कारण लोग क्रेडिट कार्ड यूज करना बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.(PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में आप क्रेडिट कार्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें. सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बताते (Tips of Buying Credit Card) हैं जिसके आधार पर ही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें. इससे आप बाद में होने वाले नुकसान से बच जाएंगे. (PC: Freepik)
क्रेडिट कार्ड खरीदते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि क्रेडिट कार्ड कंपनी आपसे कितनी सलाना फीस वसूल रही है. कई बार कंपनी आपको क्रेडिट कार्ड पर स्पेशल ऑफर (Special Offer) में छूट भी देती है. ऐसे में आप सबसे पहले इसकी सलाना फीस के बारे में सही जानकारी लें और इसके बाद ही किसी ऑप्शन का चुनाव करें. (PC: Freepik)
साथ ही आप क्रेडिट कार्ड खरीदते समय अपनी जरूरतों का ध्यान रखें. जिस कार्ड पर आपको ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping), मूवी टिकट बुकिंग (Movie Ticket Booking), फ्लाइट टिकट बुकिंग (Flight Booking) पर डिस्काउंट मिले उसी कार्ड का चुनाव करें. (PC: Freepik)
क्रेडिट कार्ड खरीदते समय आप कार्ड लेने की ज्वॉइनिंग फीस (Joining Fees) पर भी जरूर ध्यान दें. कई बार कंपनी आपसे बहुत ज्यादा ज्वॉइनिंग फीस वसूलती है. अगर आप सुपर प्रीमियम कैटेगरी का क्रेडिट कार्ड खरीद रहे हैं तो आपको इसकी लिए ज्यादा ज्वॉइनिंग फीस देनी होगी. वहीं बेसिक कार्ड के लिए कम ज्वॉइनिंग फीस देनी होगी. (PC: Freepik)
क्रेडिट कार्ड लेते समय इस बात का भी ख्याल रखें कि आपके क्रेडिट कार्ड के रिपेमेंट में ईमआई (EMI) का ऑप्शन है या नहीं. ईमआई ऑप्शन होने से आपको बाद में पैसे रिपेंट करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करनी पड़ेगा.(PC: Freepik)
क्रेडिट कार्ड में आपको कैश (Cash withdrawal) निकालने की भी सुविधा मिलती है. लेकिन, कैश निकलने के लिए आपको कैश निकासी शुल्क देना पड़ता है. कार्ड लेते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि कैश निकासी शुल्क कार्ड का कम हो.(PC: Freepik)
क्रेडिट कार्ड लेते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आपकी क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट (Billing Date) में कितनी फ्लैक्सिबलिटी है. अगर आपके पेमेंट डेट गलती से गुजर जाए तो बैंक उस पर कितना चार्ज लगाएगा यह पता करना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आपको इस कारण बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -