Credit Card Charges: क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को देना पड़ता है कई शुल्क, अप्लाई करने से पहले जान लें सभी डिटेल्स
Different Charges on Credit Card: बदलते समय के साथ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल बैंक और कई फाइनेंशियल कंपनियों (Financial Company) के अधिकारी लोगों को कॉल करके अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स (Credit Card Offers) देते रहते हैं. लेकिन, किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उस पर लगने वाली सभी चार्ज की जानकारी होनी चाहिए. हम आपको बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड पर किस तरह के अलग-अलग शुल्क बैंक और फाइनेंशियल कंपनी द्वारा वसूले जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफर के तहत क्रेडिट कार्ड खरीदते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको केवल एक साल तक के क्रेडिट कार्ड पर छूट मिलती है. इसके बाद आपको हर साल क्रेडिट कार्ड का सालाना चार्ज (Credit Card Annual Fees) 500 से लेकर 3,000 रुपये तक देना होगा.
आपको कार्ड लेने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की क्रेडिट लिमिट (Credit Card Limit) से ज्यादा यूज करने पर आपको कितना शुल्क देना होगा. इसके साथ ही बिल समय पर न चुकाने पर आपको कितना जुर्माना देना होगा यह चेक करना भी बहुत जरूरी है.
अगर आपको क्रेडिट कार्ड का डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करवाना है तो ऐसी स्थिति में आपको इसके लिए अलग से शुल्क देना पड़ेगा. आप इसे अच्छी तरह से जरूर चेक कर लें.
इसके साथ ही आपको अगर क्रेडिट कार्ड का Visa या Master कार्ड इस्तेमाल कर इसे विदेशी करेंसी से भारतीय करेंसी में बदलना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको एक तय प्रतिशत फीस देनी होगी. इस फीस की जांच आप जरूर कर लें.
अगर आप किसी आपात स्थिति में क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना पड़ता है. ऐसे में यह कार्ड लेने से पहले यह जरूर जान लें कि आपको कैश ट्रांजैक्शन (Cash Transaction) पर कितना शुल्क देना पड़ेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -