Credit Card Debt: क्रेडिट कार्ड के ज्यादा इस्तेमाल के कारण फंस गए हैं कर्ज के जाल में! इन टिप्स को अपनाकर करें बिल पेमेंट
Credit Card Debt: क्रेडिट कार्ड का अगर आप बिल सही समय पर नहीं चुकाते हैं तो आपको तगड़ा जुर्माना देना पड़ता है. इसके साथ ही कार्ड होल्डर के क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्ड यूजर का क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. क्रेडिट स्कोर खराब होने के बाद आगे व्यक्ति को लोन लेने में परेशानी हो सकती है. इसमें क्रेडिट के बिल को सही समय पर चुकाना बहुत जरूरी है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कंपनियां करीब 40 फीसदी तक जुर्माना वसूलती है. ऐसे में हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे फॉलो करके आप क्रेडिट कार्ड के बिल को आसानी से चुका सकते हैं.
आपके क्रेडिट कार्ड के बिल को सबसे पहले ईएमआई में कन्वर्ट कर दें. इसके बाद आप EMI के जरिए थोड़ा-थोड़ा करके बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
इसके साथ ही अगर आपको क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा जुर्माना लग रहा है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को किसी दूसरे कंपनी में ट्रांसफर कर सकते हैं . इसके बाद आपको थोड़ा वक्त लगेगा और फिल आप बिल का पेमेंट कर पाएंगे.
इसके अलावा आप बैंक से पर्सनल लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि पर्सनल लोन ज्यादा से ज्यादा 11 फीसदी का होता है. वहीं क्रेडि कार्ड पर जुर्माना 40 फीसदी के हिसाब से लगता है. ऐसे में आप बैंक से पर्सनल लोन लेकर आसानी से बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -