Credit Card: कई क्रेडिट कार्ड रखने के हैं शौकीन तो यहां पढ़ें क्या हो सकते हैं नुकसान
आजकल कई फाइनेंस कंपनियां या बैंक ग्राहकों को फोन करके क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं. ये जीरो प्रोसेसिंग फीस पर क्रेडिट कार्ड के इतने फायदे बताते हैं कि ग्राहक सोचते हैं क्रेडिट कार्ड ले लिया जाए और इससे फायदे उठाए जाएं. हालांकि कई बार ये शौक आपको महंगा पड़ सकता है. यहां जानें आपको कई क्रेडिट कार्ड रखने से कौन कौन से नुकसान हो सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई क्रेडिट कार्ड होने से आपको लगता है कि परचेजिंग पावर बढ़ रही है और आप अंधाधुंध शॉपिंग करने लगते हैं. ये आप पर कर्ज का बोझ ही बढ़ाते हैं और आप फालतू खर्च करने लगते हैं जिसे अंततः आपको ही चुकाना पड़ता है. इससे बचने के लिए कई क्रेडिट कार्ड रखने से बचें.
कई क्रेडिट कार्ड होने से आपको सभी की पेमेंट डेट को याद रखना मुश्किल होगा और आप डिफॉल्ट कर सकते हैं. कई क्रेडिट कार्ड रखने का ये शौक आपको कर्ज के भारी जाल में फंसा सकता है. अगर आप बार बार क्रेडिट कार्ड के पेमेंट से चूक जाएंगे तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.
अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको सालाना फीस भले ही पहले साल ना देनी हो पर आने वाले सालों में तो इसे जमा करना ही होता है. इस तरह आपको हर साल एक बड़ा एमाउंट सालाना फीस के नाम पर बैंक या फाइनेंस कंपनी को देना होगा जिससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.
कार्ड के पेमेंट को EMI के जरिए चुकाने के लुभावने ऑफर आपको भी मिलते होंगे पर इनके चक्कर में ना फंसें. अगर आप कार्ड पेमेंट को ईएमआई के तौर पर चुकाते हैं तो हर महीने आपको तयशुदा रकम से ज्यादा रकम कार्ड के लिए चुकानी पड़ेगी जो आपका मासिक खर्च बढ़ाने का ही काम करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -