Credit Card: ये टिप्स आपको क्रेडिट कार्ड के भुगतान में नहीं होने देंगी देरी, पढ़िए पूरी डिटेल्स
Credit Card बिल भुगतान और EMI में देरी करना आपको काफी परेशान कर देता होगा. इससे आपका क्रेडिट स्कोर तो ख़राब होता है साथ में आप पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ और पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैंक उन लोगों को आसानी से कम ब्याज दर पर लोन देते हैं, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है. क्रेडिट स्कोर खराब होने पर आपको जरूरत के समय लोन नहीं मिल पाता है. इससे बचने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है. जिसकी मदद से आप भुगतान में देरी नहीं करेंगे.
कई बार आपको अलग-अलग चीजों का पेमेंट करना होता है, तो अपने सभी बिलों की नियत तारीखों को याद रखना आसान नहीं रहता. ऐसे में खासकर आप मैन्युअल रूप से भुगतान करते हैं. इन्हें याद रखने के लिए आप ऑटोपे फीचर इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऑटोपे फीचर की मदद से आपकी EMI या क्रेडिट कार्ड का भुगतान सही समय पर ऑटोमैटिक हो जाता है.
अगर आपके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है, तो पेमेंट ड्यू डेट्स के लिए रिमाइंडर सेट किया जा सकता है. आप पैसों की समय पर व्यवस्था कर सकते हैं और अपने री-पेमेंट में देरी से बच सकते हैं. यह मुख्य रूप से होम लोन के भुगतान किसी खास खाते से किसी तय तारीख को होते है. आप अपने मोबाइल फोन या स्मार्टवॉच पर ऐप्स या फीचर्स का उपयोग करके इन अलार्मों को सेट कर सकते हैं.
आप कही से भी उधार लेते समय ईएमआई या री-पेमेंट के लिए एक स्पेसिफिक डेट चुनते हैं. कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि आपको पेमेंट ड्यू डेट में बदलाव करने की जरूरत होती है.
पेमेंट ड्यू डेट (Payment Due Date) का चुनाव इस आधार पर किया जाता है कि, आपके खाते में पैसे महीने की किस तारीख को रहते हैं. आप लेंडर से संपर्क करके अपना ड्यू डेट बदल भी सकते हैं. ड्यू डेट धन की कमी के कारण आपको पेमेंट करने में देरी न हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -