एक्सप्लोरर
Credit Card Benefits: क्रेडिट कार्ड के वो छुपे हुए बेनेफिट्स जानें जिनका आपको नहीं है पता
यहां हम आपको क्रेडिट कार्ड के ऐसे Hidden Benefits के बारे में बता रहे हैं जो ज्यादातर क्रेडिट कार्डधारक यूज नहीं करते हैं, लेकिन इनको लेने पर बड़ा लाभ मिल सकता है.

क्रेडिट कार्ड
1/9

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो इसके कई छुपे हुए बेनेफिट्स के बारे में शायद नहीं जानते होंगे. इस त्योहारी सीजन आप अपने क्रेडिट कार्ड के छुपे हुए फायदे जानकर थोड़ा एक्स्ट्रा लाभ कमाएं. यहां हम आपको क्रेडिट कार्ड के Hidden Benefits के बारे में पता रहे हैं.
2/9

वेलकम ऑफर जिसमें ज्यादातर बैंक/ क्रेडिट संस्थान कार्ड धारक को विभिन्न प्रकार के वेलकम बेनिफिट प्रदान करते हैं. ये गिफ्ट वाउचर, छूट या बोनस रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में मिल सकते हैं.
3/9

फ्यूल सरचार्ज छूट: आजकल लगभग सभी तरह के क्रेडिट कार्डों पर इस छूट का लाभ उठाया जा सकता है. जब भी आप अपने वाहन में फ्यूल भरवाते हैं, तो आपको छूट मिलती है बशर्ते आप एक निश्चित राशि खर्च करें.
4/9

रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक: हर बार जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको अपने अकाउंट में कुछ रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक मिलते हैं. रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल मुफ्त उपहार पाने और किसी अन्य वस्तु खरीदते समय उसके दाम घटाने के लिए किया जा सकता है जबकि कैशबैक सीधे आपके कार्ड अकाउंट में जाता है. यदि आपके पास ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है, तो आप रिवॉर्ड पॉइंट्स के बजाय एयर माइल्स कमा सकते हैं जिसका इस्तेमाल फ्लाइट की टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता है.
5/9

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस: कुछ क्रेडिट कार्ड डोमेस्टिक एयरपोर्ट के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साल में एक या ज्यादा बार लाउंज में ठहरने का ऑफर देते हैं. ट्रेवल-सेंट्रिक क्रेडिट कार्ड और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से ये ऑफर देते हैं.
6/9

कैश एडवांस: आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सीधे एटीएम से नकद राशि निकाल सकते हैं. इमरजेंसी में जब आपको तुरंत नकद राशि की ज़रूरत होती है तब ये काफी फायदेमंद साबित होता है.
7/9

बीमा: क्रेडिट कार्ड बीमा और दुर्घटना के मामले में एक निश्चित कवर राशि भी देते हैं. ये हवाई दुर्घटना कवरेज, कार्ड खोने पर मिलने वाला कवर या विदेशी अस्पताल में भर्ती होने पर मिलने वाला कवर भी हो सकता है.
8/9

EMI कंवर्ट: EMI कंवर्जन क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला सबसे सामान्य लाभ है. आप अपनी बड़ी खरीद को EMI में बदल सकते हैं और कुछ महीनों की अवधि में भुगतान कर सकते हैं.
9/9

एड–ऑन कार्ड: कई क्रेडिट कार्ड पर आपको एक एड-ऑन कार्ड (जिसे एक सप्लीमेंट्री कार्ड के रूप में जाना जाता है) लेने की सुविधा मिलती है जिसे आप अपने पति या पत्नी, भाई बहन, बच्चों और माता-पिता सहित अपने परिवार के सदस्यों के लिए ले सकते हैं. एड- ऑन क्रेडिट कार्ड पर आमतौर पर वही लाभ मिलते हैं जो प्राइमरी कार्ड लेने पर मिलते हैं.
Published at : 22 Aug 2022 02:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
Advertisement
