Credit Card: आपको भी है मूवी देखने का शौक, तो इस क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल, टिकट पर मिलेगा जबरदस्त फायदा
Credit Card Offers: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में लोग अब घरों से बाहर निकलकर ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद से मूवी थिएटर भी खुल गए हैं. अब लोग अपने परिवार के साथ मूवी देखने थिएटर में जा रहे हैं. अगर आप भी पिक्चर देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की है. कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपको मूवी टिकट्स पर शानदार ऑफर दे रही है. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी क्रेडिट कार्ड के जरिए मूवी टिकट बुक करते हैं तो कुछ कंपनियों के क्रेडिट कार्ड को खरीदने पर आपको बड़ा कैशबैक का लाभ, एक्स्ट्रा छूट, फ्री टिकट आदि जैसे कई आकर्षक ऑफर का लाभ मिल सकता है.(PC: Freepik)
SBI का एलीट क्रेडिट कार्ड एक शानदार कार्ड है जिसके जरिए आप हर साल 6,000 रुपये तक फ्री मूवी टिकट का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही इस कार्ड के जरिए आपको डिपार्टमेंटल स्टोर, किराना स्टोर्स, डाइनिंग आदि चीजों पर 5 गुना तक का रिकार्ड प्वाइंट्स मिला है.(PC: Freepik)
एसबीआई के एलीट क्रेडिट कार्ड पर आपको क्लब विस्तारा सिल्वर की भी मेंबरशिप मिलती है. इस मेंबरशिप के जरिए आप एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज और दो देश के एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्ड के लिए ग्राहकों को करीब 4,999 रुपये का शुल्क देना होगा.(PC: Freepik)
HDFC बैंक अपने ग्राहकों को प्लेटिनम टाइम्स क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है जिसके जरिए मूवी देखने के शौकीन लोगों को बड़ा लाभ मिलता है. इस कार्ड के जरिए BookMyShow पर मूवी टिकट्स खरीदने पर आपको करीब 25 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ मिलता है.(PC: Freepik)
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड इसके साथ ही आपको डाइनिंग पर 150 रुपये खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. वहीं अलग-अलग कैटेगरी पर आपको 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. इस कार्ड की सालाना फीस है 1,000 रुपये. ध्यान रखें कि एक साल में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पर आपकी सालाना फीस को कैंसिल कर दिया जाता है.(PC: Freepik)
कोटक महिंद्रा बैंक के पीवीआर कोटक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड हर महीने 10,000 रुपये के ज्यादा के बिल पर आपको 2 मूवी टिकट मुफ्त मिलता है. इसके साथ ही PVR बॉक्स ऑफिस पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और वहां खाने पीने की चीजें खरीदने पर आपको 15 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है. इस कार्ड के लिए आपको सालाना 999 रुपये चुकाने होंगे.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -