Credit Card Tips: आप भी रखते हैं क्रेडिट कार्ड तो इन 4 बातों का रखें ख्याल! नहीं होगी बाद में कोई परेशानी
Credit Card Safety Tips: बैंकिंग व्यवस्था में भी कई बड़े बदलाव आए हैं. आजकल लोग कैस ट्रांजैक्शन करने के बजाय क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं. आजकल ज्यादातर बैंक और कंपनी अपने क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स देते हैं. क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज ही होता है, जिसका बिल आपको महीने के अंत में चुकाना होता है. (PC: pixabay)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाना है तो ऐसी स्थिति में उसके सिबिल स्कोर (Cibil Score) पर इसका असर पड़ता है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और किसी भी तरह के परेशानी से बचना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए 5 टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.(PC: Freepik)
बता दें कि क्रेडिट कार्ड पर भी कैश विड्रॉल की सुविधा मिलती है, लेकिन इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के एक महीने के बाद आपको उस पर ब्याज देना होता है, लेकिन कैश विड्रॉल करने के तुरंत बाद ही आपको इस पर ब्याज देना पड़ता है.(PC: Freepik)
अगर आपको फिलहाल कहीं विदेश नहीं जाना है तो आप इसका इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन बंद कर सकते हैं. इसके बाद अगर आपको जरूरत हो तो आप इस इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन को दोबारा शुरू भी कर सकते हैं.(PC: pixabay)
जब भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि इसकी लिमिट जरूर सेट कर दें. ध्यान रखें कि इस क्रेडिट लिमिट को अपनी जरूरतों के हिसाब से सेट करें. इस लिमिट से कार्ड की ऊपर की लिमिट खुद ब खुद ब्लॉक हो जाएगी.(PC: Freepik)
बहुत से क्रेडिट कार्ड में आपको बैलेंस ट्रांसफर का ऑप्शन मिलता है. इससे आप किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन इस फीचर का ज्यादा इस्तेमाल न करें. इससे आप क्रेडिट कार्ड के कर्ज के जाल में फंस सकते हैं.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -