इन क्रेडिट कार्ड ऑप्शन का करें इस्तेमाल, किराने की शॉपिंग में मिलेंगे बड़े डिस्काउंट्स
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौर में जीवन में बड़े बदलाव हुए हैं. देश में डिजटलाइजेशन (Digitalisation) का दायरा बहुत तेजी से बढ़ा है. लोग कैश ट्रांजैक्शन (Cashback) के बजाए ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करना पसंद करते हैं. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले 4 से 5 सालों में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड (Debit Card) , नेंट बैंकिंग (Net Banking) , यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) आदि का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. कई ई-कॉमर्स कंपनी (E-Commerce) अपनी वेबसाइट पर कई आकर्षक ऑफर्स देती हैं, जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो.(PC: Freepik)
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में बहुत तेजी बढ़ोतरी हुई है. कई किराने का समान बेचने वाली कंपनियां क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर बहुत बेहतरीन ऑफर्स दे रही हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से किराने का सामान खरीदने पर आपको बड़े डिस्काउंट, शॉपिंग रिवार्ड प्वाइंट्स (Shopping Reward Points) और कैशबैक (Cashback) की सुविधा मिलती है. इन क्रेडिट कार्ड से आप बिगबास्केट, ग्रोफर्स आदि में बड़े डिस्काउंट पा सकते हैं.(PC: Freepik)
SBI क्रेडिट कार्ड प्राइम (SBI Credit Card) खरीदने पर आपको 3,000 रुपये का ई-गिफ्ट वाउचर का लाभ मिलता है. इस वाउचर का इस्तेमाल आप किराने का सामान, मूवी देखना, डिपार्टमेंटल स्टोर्स औदि के लिए कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको 8 देश के और 4 विदेश के एयरपोर्ट पर लॉन्ज एक्सेस भी मिलता है. इसके साथ ही तीन लाख से ज्यादा की सालान शॉपिंग करने पर आपको रिन्यूअल फीस में छूट भी मिलती है.(PC: Freepik)
एक्सिस बैंक सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Select Credit Card) में बिगबास्केट से किराना खरीदारी करने पर आपको 20 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ मिलता है. इसके साथ ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Swiggy पर 200 रुपये से लेकर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलती है. इस कार्ड की Annual फीस है 3000 रुपये.(PC: Freepik)
स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजिस्मार्ट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered DigiSmart Credit Card) में आपको ग्रोफर्स यानी Blinkit में 10 प्रतिशत तक की छूट किराना समान खरीदने पर मिलती है. इसके साथ ही फूड डिलीवरी ऐप Zomato में आपको 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ मिलता है. वहीं देश में होटल बुकिंग पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है.(PC: Freepik)
अमेजन पे ICICI क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card) में अमेजन के प्राइम मेंबर को 5 प्रतिशत का कैशबैक का लाभ मिलता है. वहीं नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है. किराना शॉपिंग पर भी आप यह लाभ उठा सकते हैं.(PC: Freepik)
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) में किराना शॉपिंग में आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है. वहीं Myntra में आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -