Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड होल्डर्स इन बातों का रखें ख्याल! वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
Credit Card: भारत में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के दौर में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ गया है. क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर बंपर डिस्काउंट, रिवॉर्ड्स और कई तरह के ऑफर्स का लाभ मिलता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड का यूज करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि यह भी एक तरह का कर्ज ही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी हर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बताते हैं कि इसे यूज करते वक्त आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की वह क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश विड्रॉल न करें. ऐसा करने पर उन्हें भारी पेनाल्टी देनी पड़ती है. ऐसे में कोशिश करें कैश एडवांस क्रेडिट कार्ड से कभी न लें.
क्रेडिट कार्ड यूज करते वक्त ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कभी न खत्म करें. ऐसा करने से आपके ऊपर बड़ा वित्तीय कर्ज दिखता है और क्रेडिट स्कोर पर भी बुरा असर पड़ता है.
क्रेडिट कार्ड के जरिए इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करने से बचें. क्रेडिट कार्ड के जरिए फॉरेन ट्रांजैक्शन करने पर आपको फॉरेन करंसी ट्रांजेक्शन फीस चुकानी पड़ती है. ऐसे में आप इसकी जगह प्रीपेड कार्ड का यूज करें.
क्रेडिट कार्ड के बिल का समय-समय पर भुगतान करें. कई बार लोग क्रेडिट कार्ड से इतनी शॉपिंग कर लेते हैं कि उन्हें बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. ऐसे में अपने खर्च को कंट्रोल में रखने की कोशिश करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -