Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Credit Card: एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज का उठाना चाहते हैं लुत्फ तो इन क्रेडिट कार्ड्स का करें इस्तेमाल, यहां देखें डिटेल्स
Credit Card Facility: आपको बता दें कि कई ऐसी क्रेडिट कार्ड कंपनियां हैं जो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एयरपोर्ट लाउंज के फ्री एक्सेस की सुविधा देती है. आइए जानते उन क्रेडिट कार्ड्स के बारे में. (PC: Feepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFlipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज की सुविधा मिलती है. इस कार्ड का एनुअल चार्ज 500 रुपये है.(PC: Feepik)
ACE Credit Card में कस्टमर्स को 4 बार सालाना डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलेगा. कार्ड के लिए आपको 999 रुपये की एनुअल फीस देनी होगी.(PC: Feepik)
HDFC Bank Millennia क्रेडिट कार्ड पर आपको साल में 8 बार घरेलू एयरपोर्ट पर लाउंज का एक्सेस मिलेगा. इसके लिए आपको 1,000 रुपये का सालाना शुल्क देना होगा.(PC: Feepik)
ICICI Coral RuPay क्रेडिट कार्ड पर हर तिमाही में देश के चुनिंदा एयरपोर्ट पर एक बार लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलेगी. इसके लिए आपको सालाना 500 रुपये की फीस देनी होगी.(PC: Feepik)
Cashback SBI Card पर आपको तिमाही में एक बार लाउंज का एक्सेस मिलेगा. इसके लिए आपको सालाना 999 रुपये का शुल्क देना होगा. (PC: Feepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -