एक्सप्लोरर
Credit Card Tips: फेस्टिव सीजन में क्रेडिट कार्ड से कर रहे शॉपिंग तो इन बातों का रखें ख्याल, यह गलतियां बना सकती हैं कंगाल!
Credit Card Tips: अगर आप त्योहार के सीजन में क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. इससे आप बेवजह कर्ज के जाल से बच सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड
1/6

Credit Card Tips: भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसके साथ ही देश में त्योहारों का आगाज हो गया है. अब अगले कुछ दिनों में दशहरा, दिवाली, छठ जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. त्योहारों में लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. इसके लिए वह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.
2/6

वैसे तो क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं लेकिन, अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए आप फेस्टिव सीजन में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त गलती करने से बच सकते हैं. जानते हैं इसके बारे में.
3/6

फेस्टिव सीजन में लोग अक्सर बिना सोचे समझे शॉपिंग करते हैं. क्रेडिट कार्ड हाथ में रहता है तो अक्सर वह ऐसा करते हैं लेकिन, इस गलती से आपको बचना चाहिए. त्योहार के लिए शॉपिंग करने से पहले अपना बजट तय करें. इसके बाद ही शॉपिंग पर जाएं.
4/6

हर क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट तय होती है. अक्सर लोग त्योहारों के सीजन में अपने क्रेडिट लिमिट का 70 से 80 फीसदी तक इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा प्रभाव पड़ता है. कोशिश करें कि आप अपने क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो को 30 फीसदी के भीतर रखें.
5/6

क्रेडिट कार्ड का बिल हर महीने आता है. आप हर महीने बिल की डेट के हिसाब से ही शॉपिंग करें ताकि बाद में आपको बिल देने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़ें.
6/6

त्योहारी सीजन में अक्सर लोग रिवार्ड्स पॉइंट्स पाने के लिए शॉपिंग करते हैं. ऐसा करने से बचें. इससे बाद में आप कर्ज के बोझ तले दब सकते हैं. हमेशा जरूरत की चीजों की ही शॉपिंग करें.
Published at : 07 Sep 2024 06:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion