Credit Card: क्या आपको नहीं मिल पा रहा है क्रेडिट कार्ड? जानिए कैसे मिलेगा FD पर क्रेडिट कार्ड
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें क्रेडिट कार्ड मिल नहीं पाता है और इसके पीछे अलग-अलग कारण होते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो यहां जानिए किस तरह आसानी से आप फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी क्रेडिट कार्ड हासिल कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFD पर क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं: इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी एफडी के आधार पर तय की जाती है. बैंक एफडी की राशि को सिक्योरिटी के रूप में दर्ज करता है इसलिए कम क्रेडिट स्कोर वाले लोग भी यह कार्ड ले सकते हैं. कई बैंक इस क्रेडिट कार्ड को ऑफर कर रहे हैं. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक आदि शामिल हैं.
FD पर Credit Card लेने के लिए शर्तें: फिक्स्ड डिपॉजिट यूं तो बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों में होता है लेकिन इस पर क्रेडिट कार्ड लेने की शर्त ये है कि इसके लिए आपकी एफडी बैंक में होनी चाहिए.
एफडी पर क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हर बैंक के नियम अलग-अलग हैं. यहां हम उदाहरण के लिए आईसीआईसीआई बैंक के नियम और शर्तों के बारे मे बता रहे हैं. ये बैंक एफडी पर 3 तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है है और इसके लिए एफडी कार्ड का ऑटो रिन्यूएबल मोड होना चाहिए. एफडी क्रेडिट कार्ड कम से कम 6 महीने के टेन्योर वाला हो और इसका मिनिमम अमाउंट 10 हजार रुपये होना चाहिए.
एफडी आधारित क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं. इस कार्ड के लिए आपको दस्तावेज नहीं देने होते और यह आसानी से मिल जाता है. इस क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, बिल आदि का पेमेंट करने से आपको क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर सुधारने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही इस कार्ड पर इंटरेस्ट रेट भी कम है. यदि आपने बैंक में एफडी करवा रखी है और यह कार्ड लेना चाहते हैं तो अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -