Credit Score: बैंक देगा फटाफट लोन, बस इन बातों का रखें ध्यान
Credit Score: घर बनाने से लेकर पढ़ाई, शादी आदि के खर्च के लिए अक्सर लोग अलग-अलग तरह के लोन लेते हैं. लोन के लिए अप्लाई करने पर अक्सर बैंक सबसे पहले ग्राहक के सिबिल स्कोर को चेक करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर एक बेहद जरूरी चीज है, जिसका अच्छा होना आवश्यक है. ग्राहक का सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, उसे लोन उतनी आसानी से मिलेगा. 700 से ऊपर के सिबिल स्कोर को अच्छा माना जाता है.
अच्छा सिबिल स्कोर बैंकों को यह भरोसा दिलाता है कि ग्राहक लोन को सही समय से चुकाने में सक्षम है. सिबिल स्कोर 300 से 900 के प्वाइंट्स के बीच होता है. अगर आप भी अपना सिबिल या क्रेडिट स्कोर अच्छा करना चाहते हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें.
क्रेडिट कार्ड यूज करने वक्त सावधानी बरतें और क्रेडिट कार्ड बिल का समय से भुगतान करें. कोशिश करें कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 30 से 40 फीसदी से ज्यादा न इस्तेमाल करें.
कोशिश करें कि एक साथ कई तरह के कर्ज न लें. इससे आपके सिबिल स्कोर पर असर पड़ता है. नया लोन लेने से पहले पुराने कर्ज का निपटारा जरूर करें.
ग्राहक हमेशा अपनी जरूरत के मुताबिक ही लोन लें. ज्यादा राशि का लोन लेने पर आपको ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा. इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -