Cyber Security: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
पिछले कुछ सालों में देश में साइबर अपराधों में काफी तेजी देखने को मिली है. जैसे-जैसे डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) में तेजी देखी जा रही है वैसे-वैसे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वाले लोग भी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजकल नेट बैंकिंग (Net Banking),क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) आदि का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. मोबाइल के जरिए जालसाज लोगों को फिशिंग ईमेल भेजकर बैंकिंग डीटेल्स (Bank Details) का पता लगाकर लोगों के अकाउंट से लाखों करोड़ों रुपये की चोरी कर लेते हैं. (PC: Freepik)
ऐसे में किसी भी तरह के डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करते वक्त, नेट बैंकिंग, केंडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) का यूज करते वक्त आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है. आपकी छोटी से गलती बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है. तो चलिए हम आपको उन गलतियों के बारे में बताते हैं जिनसे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. (PC: Freepik)
किसी भी तरह के स्पैम मैसेज ईमेल का आपको भूलकर भी Response नहीं देना चाहिए. इस तरह के मैसेज को मोबाइल या लैपटॉप से तुरंत डिलीट कर दें. अगर आपसे इंटरनेट पर किसी तरह के बैंक डीटेल्स या पर्सनल डीटेल्स मांगे जा रहे हैं तो भूलकर भी इसे शेयर न करें. ऐसा करने से आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. (PC: pixabay)
किसी भी तरह के लॉटरी की लालच, इनाम आदि के चक्कर में भूलकर भी न पड़ें. आजकल के जालसाज लोगों को तरह-तरह के ऑफर्स का लालच देकर लिंक भेजते हैं. इसके बाद इसे ओपन करने पर वह आपने निजी जानकारी (Personal Details) और बैंक डीटेल्स भरने को कहते हैं. ऐसा करने से बचें. (PC: pixabay)
सोशल मीडिया (Social Media) इस्तेमाल करते वक्त सावधानी रखना बहुत जरूरी है. आजकल व्हाट्सऐप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए लोगों को तरह-तरह के लिंक भेजे जाते हैं. इन लिंक को ओपन करने पर साइबर अपराधी आपके मोबाइल का कंट्रोल अपले हाथ में ले लेते हैं. इसके बाद वह आपकी सभी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी की चोरी कर लेते हैं और बाद में इसका गलत इस्तेमाल करते हैं. (PC: pixabay)
नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते वक्त भूलकर भी किसी पब्लिक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. साइबर अपराधी पब्लिक इंटरनेट के जरिए आपकी सभी जानकारी को आसानी से हैक कर सकते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचें. (PC: Unsplash)
कोई भी व्यक्ति किसी बैंक के आधिकारी बनकर आपको कॉल करे तो ऐसे कॉल को तुरंत Disconnect कर दें. इस तरह के लोगों को एटीएम कार्ड नंबर (ATM Card), पिन नंबर (PIN Number), सीवीवी (CVV), ओटीपी (OTP), बैंक डीटेल्स (Bank Details) आदि की जानकारी भूलकर भी न दें. बैंक अधिकारी इस तरह की निजी जानकारी ग्राहकों से नहीं मांगता है. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -