Cyber Fraud: डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल, कभी नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार
Digital Fraud Prevention Tips: आजकल डिजिटल ट्रांजैक्शन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही फ्रॉड की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ी हैं. ऐसे में अगर आप खुद को इस तरह के फ्रॉड से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कुछ खास टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्राहक किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नेट बैंकिंग पासवर्ड, ओटीपी, एटीएम पिन आदि किसी के साथ शेयर न करें. इसके साथ कार्ड का सीवीवी नंबर या कार्ड का एक्सपायरी डेट शेयर करने से बचें.
ध्यान रखें किसी की पब्लिक कंप्यूटर या नेटवर्क से अपना वित्तीय लेनदेन बिल्कुल न शेयर करें. आप इससे फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं.
ध्यान रखें कि अपने नेट बैंकिंग पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें. इसके साथ ही अपना मजबूत पासवर्ड बनाएं. इससे आपके पासवर्ड को तोड़ना मुश्किल हो जाता है.
अपने ऑनलाइन बैंकिंग का काम खत्म करने के बाद अपने वेब ब्राउजिंग हिस्ट्री को जरूर डिलीट कर दें. इससे आप फ्रॉड के शिकार नहीं होंगे.
ध्यान रखें कि आपके बैंक का कोई भी ट्रांजैक्शन मैसेज आए तो उसे जरूर चेक करें कि आपने यह ट्रांजैक्शन किया है या नहीं. वरना आप बाद में फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -