Cyber Safety Tips: इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल! कभी नहीं होंगे साइबर फ्रॉड के शिकार
Cyber Security Tips: भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल हम हर काम के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही साइबर अपराध की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में समय-समय पर सरकार अपने साइबर जागरूकता के लिए जानकारी देती रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोम मिनिस्ट्री द्वारा संचालित साइबर दोस्त ने कुछ टिप्स बताएं हैं जिसे फॉलो करके आप इंटरनेट पर होने वाले साइबर अपराध से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं इस टिप्स के बारे में.
सोशल मीडिया या किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते वक्त नेटवर्क शिष्याचार को फॉलो करें. ध्यान रखें कि आप किसी भी नियम को न तोड़े. इसके साथ ही किसी भी भ्रामक जानकारी या फोटो को बिना पूरी जानकारी के शेयर न करें.
सरकार समय-समय पर लोगों को जागरूक करती है कि आप भूलकर भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स जैसे आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट, डेबिट कार्ड पिन आदि की जानकारी शेयर न करें.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पासवर्ड को स्ट्रांग बनाएं. अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, एनीवर्सरी आदि का पासवर्ड बनाने से बचें. इसके साथ ही अपने पासवर्ड आदि को किसी के साथ भी शेयर न करें.
किसी भी अनजान व्यक्ति जिसे आप ठीक तरह से नहीं जानते हैं उसके फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें. इसके साथ ही अपनी संवेदनशील जानकारी भी बिल्कुल न शेयर करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -