Debt Trap: फंस गए हैं कर्ज के जाल में तो फॉलो करें ये 5 आसान टिप्स, जल्द दूर होगी परेशानी
Tips to Reduce Debt Trap: हमें जब भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो लोन एक शानदार ऑप्शन रहता है. घर बनाना हो या कार लेना हो, बच्चों की पढ़ाई हो या शादी हो इन सभी खर्चों के लिए लोन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में ज्यादातर लोग बैंक या फाइनेंशियल कंपनी लोन लेते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन, कई बार सही तरीके से लोन न मैनेज न कर पाने के कारण लोग कर्ज के जाल में फंस जाते हैं. अगर आप भी इस तरह के कर्ज के जाल में फंस गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके कर्ज के जाल से निकल सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं.
कर्ज के जाल से निकलने के लिए सबसे पहले आप अपने सभी कर्जों की लिस्ट को तैयार करें. इसमें अपने सभी कर्जों, उनके EMI और सभी पर लगने वाले ब्याज दर की लिस्टिंग करें. इसके बाद जो लोन डिफॉल्ट हो रहा है उसे पहचाने और सबसे पहले उसका पेमेंट करें.
साथ ही जिस लोन पर आपको सबसे ज्यादा ब्याज दर लग रहा है उसे सबसे पहले सेटल करने की कोशिश करें. उदाहरण के तौर अगर आपका होम लोन पर ब्याज 6 से 7 प्रतिशत लग रहा है और पर्सनल लोन पर ब्याज 10 से 16 प्रतिशत के बीच लग रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको पर्सनल लोन सबसे पहले सेटेंल करना चाहिए.
अगर आपके पास कोई पहले से असेस्ट्सहैं जिसे आप बेच रहे हैं तो सबसे पहले उस एसेंट के जरिए लोन का प्री पेमेंट करें. आप चाहें तो प्री-पेमेंट भी कर सकते हैं. इससे आप कर्ज के जाल से मुक्त हो जाएंगे.
अगर आप पहले से लोन बोझ तले दबे हुए हैं तो ज्यादा लोन लेने से बचें. ज्यादा लोन लेने से आप कर्ज के जाल में ज्यादा फंसते जाएंगे. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड बिल को भी ज्यादा बढ़ाने से बचें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -