Delhi-Meerut Rapid Rail: 50 रुपये किराया, 140 किमी की रफ्तार और प्रीमियम कोच की सुविधा; जानिए कितनी खास है रैपिडएक्स ट्रेन
पहले चरण में इसे 17 किलोमीटर तक साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच चलाया जाएगा. इस दौरान कुल 5 स्टेशन गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो होंगे. रैपिडएक्स में छह कोच के अलावा एक प्रीमियम कोच भी होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहिलाओं के लिए अलग कोच होंगे. साथ ही विकलांग लोगों और सीनियर सिटीजन के लिए भी सीटें रखी गई हैं. प्रीमियम कोच में मैगजीन होल्डर, कोट हुक, फुटरेस्ट और रिक्लाइनिंग चेयर जैसी अतिरिक्त सुविधाएं मौजूद हैं.
आरआरटीएस दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर से मरीजों के लिए भी सफर करना आसान होगा. ऐसा इस कारण क्योंकि सभी ट्रेन में एक व्हीलचेयर और एक मेडिकल स्ट्रेचर फिट करने के लिए पर्याप्त बड़ा सामान्य कोच शामिल होगा. स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा, लिफ्ट की सुविधा और दरवाजा खोलने के लिए अतिरिक्त बटन की सुविधा होगी.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रैपिड रेल 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है, लेकिन यह अभी 130-140 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी.
अगर ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकती है तो वहां उतरने के लिए पुश बटन सुविधा का उपयोग करके उतर सकते हैं. इसी तरह चढ़ने के लिए भी इस सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि पुश बटन तभी काम करता है, जब ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकती है.
पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक एक तरफ की जर्नी का किराया 50 रुपये होगा, जबकि उसी मार्ग के लिए प्रीमियम कैटेगरी कोच में 100 रुपये होगा. वहीं साहिबाबाद स्टेशन पर चढ़कर तुरंत उसी स्टेशन से बाहर आने पर किराया 20 रुपये देना होगा. क्यूआर कोड वाला टिकट स्टेशन से खरीद सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -