Diwali 2022 Offers: फेस्टिव सीजन में शॉपिंग के साथ करनी है बचत! फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
Diwali Shopping Tips: भारत में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा हैं. कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स लॉन्च कर रही हैं. देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां लोगों ग्राहकों को लिए बड़े-बड़े सेल लेकर आई हैं जिसमें 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही बैंक भी ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन पर एक्स्ट्रा छूट दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में शॉपिंग के साथ बचत करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें. आइए जानते हैं इस बारे में.
सबसे पहले यह चेक करें कि कहां आपका मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कपड़े, ग्रॉसरी, होम एक्सेसरीज आदि सामान पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. देश के बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे जियोमार्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा आदि अलग-अलग कैटगरी में बंपर डिस्काउंट्स दे रही हैं. ऐसे में आप इस सभी को अच्छी तरह से चेक और कंपेयर करके ही शॉपिंग करें.
कई कंपनियां अलग-अलग बैंकों और फाइनेंस कंपनियां के साथ करार कर क्रेडिट कार्ड पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं. ऐसे में इस डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स को जरूर चेक करें. कई बार ग्राहकों को 'बाय नाउ, पे लेटर' की सुविधा भी मिल रही है. इसके नियम और शर्तों को चेक करके भी आप इसका लाभ उठा सकते हैं.
आप खर्च आधारित ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं जैसे कई कंपनियां एक निश्चित राशि खर्च करने पर 10% से 20% तक के एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता हैं. ऐसे में इस ऑफर का लाभ उठाकर आप ज्यादा शॉपिंग करके ज्यादा बचत भी कर सकते हैं.
इसके साथ ही अगर आप कार या होम लोन लेने वाले हैं तो आप उन बैंकों की तलाश कर सकते हैं जो अपने ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में आप इस ऑफर का लाभ उठाकर भी पैसों की बचत कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -