Dussehra 2022: दशहरे के शुभ अवसर पर इन वित्तीय बुराइयों को करें दूर! भविष्य में नहीं होगी पैसों की कमी
Dussehra 2022 Financial Planning: आज के दिन यानी 5 अक्टूबर 2022 (Dussehra 2022) को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. दशहरा को बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार लोगों को अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रेरित करता है . ऐसे में आज हम आपको ऐसी वित्तीय बुराइयों के बारे में बताने वाले हैं जिसे खत्म करना बहुत जरूरी है. इससे आपको वित्तीय परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही भविष्य भी खुशहाल रहेगा. आइए जानते हैं कि किन 10 वित्तीय गलतियों को करने से हमें बचना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई बार लोग पैसे तो बहुत कमाते हैं लेकिन, वह इमरजेंसी फंड बनना भूल जाते हैं. ऐसे में बाद में उन्हें वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हमेशा याद रखें की सेविंग के अलावा आप इमरजेंसी जरूर रखें. अगर आपको अचानक से कभी पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
नौकरी के समय कई बार लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं करते हैं. ध्यान रखें की अपनी नौकरी की शुरुआत के साथ ही रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू कर दें. इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आजकल सरकार भी कई तरह के पेंशन स्कीम चलाती हैं. अपनी जरूरतों को समझते हुए आज से ही इसमें निवेश करना शुरू करें.
निवेश के दौरान की बार लोग अपनी फाइनेंसियल गोल्स को तय नहीं करते हैं. इससे भविष्य में उन्हें पैसों की परेशानी होने लगती हैं. ऐसे में सही वक्त पर फाइनेंशियल गोल तय करना बहुत आवश्यक है.
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो केवल अनुमान के आधार पर स्टॉक की खरीद और ब्रिकी न करें. ध्यान रखें कि मार्केट की सही जानकारी लेने के बाद ही निवेश की प्लानिंग बनाएं. इससे पैसे डूबने का खतरा कम हो जाएगा. इसके साथ ही कभी भी भावनाओं में बहकर निवेश न करें. इसके बाद आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उसके फायदे, निवेश की अवधि और रिस्क फैक्टर के बारे में सही जानकारी जरूर इकट्ठा कर लें.
कई बार लोग कई तरह के निवेश तो करते हैं, लेकिन बीमा पॉलिसी नहीं खरीदते हैं. आजकल से समय में यह बड़ी गलती साबित हो सकती हैं. कोशिश करने की अपनी नौकरी की शुरुआत में ही अपने परिवार को वित्तीय सहायता देने के के लिए सबसे पहले एक बीमा पॉलिसी खरीदें. पॉलिसी खरीदते वक्त अपने परिवार की भविष्य की वित्तीय जरूरतों और डेथ बेनिफिट पर सबसे ज्यादा ध्यान दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -