Dussehra 2023: विजयादशमी से सीखें निवेश के ये 6 गुण, नहीं डूबेगा पैसा; सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा!
यहां ऐसे ही पैसों से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं. अच्छाई की बुराई पर जीत से आप वित्तीय भाषा में किसी ऐसे शेयर में निवेश या योजनाओं में निवेश करना सीख सकते हैं, जहां रिस्क कम हो और ज्यादा रिटर्न मिल रहा हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसही रणनीति: भगवान राम ने रावण को सही रणनीति और योजना बनाकर मारा था. ऐसे में आप निवेश करने से पहले आपको सही योजना और रणनीति बनाकर ही निवेश करना चाहिए.
अहंकार का अंत: रावण के अंत का एक मुख्य कारण अहंकार का अंत भी था. ऐसे में आप जब भी निवेश शुरू करें तो आपको विनम्र होना चाहिए. अगर अहंकार रहकर किसी भी योजना में निवेश करते हैं तो आपकी रकम डूब भी सकती है.
धैर्य रखना बेहद जरूरी: अगर आप धैर्य पर काबू पा लेते हैं तो आप अपने निवेश को बेहतर कर सकते हैं. किसी भी योजना या स्टॉक में निवेश करते हैं तो इंतजार करना बहुत आवश्यक है. भगवान राम ने भी जीत प्राप्त करने के लिए समय का इंतजार किया था.
कई योजनाओं में निवेश: लंका पर विजय प्राप्त करना अकेले संभव नहीं था. ऐसे ही आप अपने वेल्थ को बढ़ाने के लिए स्टॉक से लेकर कई योजनाओं को पोर्टफोलियों में शामिल कर सकते हैं.
आत्मविश्वास बनाए रखें: आप कुछ ऐसी योजनाओं में निवेश कर सकते हैं, जो दिखने में तो छोटी होती हैं, लेकिन कम समय पर ज्यादा रिटर्न दे सकती हैं. आत्मविश्वास पर भरोसा बनाएं रखना बेहद आवश्यक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -