Dwarka Expressway: अब दिल्ली दूर नहीं! पीएम मोदी ने गुरुग्राम को दिया कनेक्टिविटी का गिफ्ट, देखें तस्वीरें
Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को द्वारका एक्सप्रेस का तोहफा दिया. पीएम ने इस एक्सप्रेस-वे के हरियाणा खंड का उद्घाटन 11 मार्च 2024 को दिन में 12 बजे किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद से दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा.
एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की.
इस पोस्ट में पीएम ने लिखा कि आज पूरे देश की कनेक्टिविटी के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है. आज दोपहर 12 बजे अलग-अलग राज्यों में फैले 112 नेशनल हाईवे को देश को समर्पित किया जाएगा. द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा खंड की आज शुरुआत हो जाएगी.
पीएम ने इस प्रोजेक्ट को आर्थिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण करार दिया. बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गुरुग्राम बाईपास से जोड़ेगा.
यह एक्सप्रेस वे 8 लेन का है और हरियाणा खंड में 19 किलोमीटर लंबे बने इस एक्सप्रेस वे को बनाने में करीब 4,100 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसके जरिए दिल्ली से गुरुग्राम तक का सफर अब केवल 25 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. पहले इसमें 45 मिनट का वक्त लगता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -